राजनीति

संजय राउत की पत्नी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुई, मांगा और समय
29-Dec-2020 8:55 PM
संजय राउत की पत्नी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुई, मांगा और समय

मुंबई, 29 दिसंबर | शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी किए गए समन पर एजेंसी के समक्ष मंगलवार को पेश नहीं हुई और इसके लिए उन्होंने समय की मांग की। ईडी ने उन्हें पीएमसी बैंक से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। राउत ने कहा, "हमने चार और दिनों की मांग की है। हम केंद्रीय एजेंसियों का पूरा सम्मान करते हैं।"

पार्टी के एक अधिकारी ने कहा कि राउत परिवार ने कथित तौर पर ईडी से 5 जनवरी तक का समय मांगा। हालांकि राउत ने पहले कहा था कि उनकी पत्नी को कोई नोटिस नहीं मिला है।

राउत ने कहा, "मैंने नोटिस नहीं देखा है। यह मेरे पास नहीं है।"

ईडी नोटिस को भाजपा के 'राजनीतिक प्रतिशोध' का हिस्सा बताते हुए राउत ने स्पष्ट किया कि वो एक विधायक, एक राज्यसभा सदस्य हैं और हमेशा कानून का सम्मान करते हैं, जबकि कुछ लोगों ने इसे बंधक बना लिया है और कार्रवाई से बचने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।

इस बीच, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने ईडी के नोटिस के मुद्दे पर दूसरे दिन राउत की खिंचाई की।

उन्होंने कहा, "यह ईडी का तीसरा समन है। संजय राउत का परिवार ईडी के सामने पेश नहीं हो रहा है। वे इससे भाग क्यों रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि ईडी पीएमसी बैंक, एचडीआईएल, संजय राउत के परिवार और प्रवीण राउत के परिवार के बीच करोड़ों रुपये के लेन-देन की जांच कर रहा है और पूछा कि 'दोनों राउत परिवारों के बीच ये विशेष संबंध किस तरह के हैं?'  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news