अंतरराष्ट्रीय

अक्टूबर के बाद से इजरायल में कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले
03-Jan-2021 5:55 PM
अक्टूबर के बाद से इजरायल में कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले

तेल अवीव, 3 जनवरी | इजरायल में सक्रिय कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 50,299 हो गई है, जो 12 अक्टूबर 2020 के बाद से सबसे अधिक मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी रविवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 15 नवंबर, 2020 से यह लगभग 559 प्रतिशत की छलांग लगाया है, जब 7,629 सक्रिय मामले दर्ज किए गए थे।

जेरुशेलम में 9,841 सक्रिय मामले हैं, बन्नी ब्रेक में 2,047 मामले और तेल अवीव में 1,504 सक्रिय मामले हैं।

मंत्रालय ने शनिवार शाम से 2,067 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की सूचना दी, जिससे इजराइल में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 435,866 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायस से 7 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की संख्सा नई मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,391 हो गई, जबकि 462 इस दौरान कोरोनावायस से ठीक हुए, जिससे यहां ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 382,176 हो गई है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news