अंतरराष्ट्रीय

कोयला खदान मजदूरों की हत्या को लेकर क्वेटा में विरोध प्रदर्शन
04-Jan-2021 8:26 PM
कोयला खदान मजदूरों की हत्या को लेकर क्वेटा में विरोध प्रदर्शन

क्वेटा, 4 जनवरी | पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक कोयले की खान में काम करने वाले 11 श्रमिकों की हत्या के खिलाफ क्वेटा में विरोध प्रदर्शन किया गया। मीडिया को यह जानकारी सोमवार को दी गई। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से करीब 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित बोलान जिले के मछ इलाके में रविवार की सुबह कोयले की खदान में काम करने वाले कम से कम 11 कामगारों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक, हमलावरों द्वारा पहले इनका अपहरण कर इन्हें पास स्थित एक पहाड़ी पर ले जाया गया, जहां इन पर गोलीबारी की गई।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मजलिस वाहद-ए-मुस्लीमीन (एमडब्ल्यूएम) नामक राजनीतिक संगठन ने इस हमले के खिलाफ क्वेटा के पश्चिमी बाईपास पर धरना प्रदर्शन किया, जिसमें सरकार से अपराधियों को गिरफ्तार करने या पद से इस्तीफा देने की मांग की गई।

संगठन के नेता सैयद मुहम्मद आगा रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए क्वेटा आना चाहिए और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन देना चाहिए।

इनके अलावा, और भी कई अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों ने पश्चिमी बाईपास पर हमले को लेकर अपना विरोध जताया।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news