कारोबार

माइक्रोसॉफ्ट 30 जून को बंद कर रहा है माइनक्राफ्ट अर्थ गेम
06-Jan-2021 2:53 PM
माइक्रोसॉफ्ट 30 जून को बंद कर रहा है माइनक्राफ्ट अर्थ गेम

नई दिल्ली, 6 जनवरी | माइक्रोसॉफ्ट अपने माइनक्राफ्ट अर्थ मोबाइल गेम को 30 जून को बंद कर देगा। यह गेम फ्री मूवमेंट और गेम के लिए तैयार किया गया था और ये दो ऐसी चीजें हैं, जो वर्तमान कोविड-19 महामारी में असंभव हो गई थी। माइनक्राफ्ट टीम ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "हमने अपने संसाधनों को अन्य क्षेत्रों में फिर से आवंटित करने का कठिन निर्णय लिया है, जो कि माइनक्राफ्ट समुदाय को महत्व प्रदान करते हैं और जून 2021 में माइनक्राफ्ट अर्थ के लिए सपोर्ट को खत्म करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "30 जून को हम खेल के लिए सभी सामग्री और सेवा समर्थन को बंद कर देंगे।"

इस तारीख के बाद खिलाड़ी माइनक्राफ्ट अर्थ को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, न ही खेल पाएंगे।

माइक्रोसोफ्ट ने पहली बार मई 2019 में माइनक्राफ्ट अर्थ का अनावरण किया था।

टीम ने बताया, "रूबी बैलेंस वाले सभी खिलाड़ियों को माइनकोइंस प्रदान किए जाएंगे, जिनका उपयोग आप माइनक्राफ्ट मार्केटप्लेस पर स्कीन और टेक्सचर पैक, नक्शे और यहां तक कि मिनीगैम खरीदने के लिए कर सकते हैं।" (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news