राजनीति

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों पर लगे हत्या के प्रयास के आरोप वापस लिए
06-Jan-2021 8:09 PM
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों पर लगे हत्या के प्रयास के आरोप वापस लिए

चंडीगढ़, 6 जनवरी | पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भाजपा के पूर्व मंत्री के घर के बाहर गोबर फेंकने वाले कृषि कानून विरोधियों पर भारतीय कानून संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत लगाया गया आरोप बुधवार को वापस लेने का आदेश दिया। अमरिंदर सिंह के पास गृह विभाग भी है, उन्होंने उस स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है, जिसने 'हत्या का प्रयास' वाली धारा के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले की जांच अब एक विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 307 के तहत मामला दर्ज करने वाले एसएचओ का तबादला कर दिया गया है। उन्होंने होशियारपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हत्या की कोई कोशिश नहीं की गई थी, बल्कि प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पंजाब के पूर्व मंत्री टिकशान सूद के निवास के सामने गाय के गोबर से भरी एक ट्रॉली को अनलोड किया था।

इस बीच, मुख्यमंत्री ने एक संगीत वीडियो में बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पंजाबी गायक श्री बराड़ की गिरफ्तारी को सही बताया।

उन्होंने कहा कि मामले को सही तरीके से दर्ज किया गया था जो गायक के एक पुराने गीत से संबंधित था। इस तरह से गैंगस्टरवाद और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देना बिल्कुल गलत था।

अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि गिरफ्तारी का विरोध करने वाले किसानों के समर्थन में गायक के वीडियो से कोई संबंध नहीं था, जो वास्तव में सराहनीय था।

मुख्यमंत्री ने कहा, "हम राज्य की शांति किसी भी सूरत में भंग नहीं होने देंगे।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news