कारोबार

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसले सेंसेक्स निफ्टी
06-Jan-2021 8:21 PM
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसले सेंसेक्स निफ्टी

मुंबई, 6 जनवरी | घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया। रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर सेंसेक्स बीते सत्र से 263.72 अंकों यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 48,174.06 पर बंद हुआ और निफ्टी भी पिछले सत्र से 53.25 अंकों यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 14,146.25 पर ठहरा। लगातार 10 सत्रों की तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 178.88 अंकों की तेजी के साथ 48,616.66 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 47,864.14 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 41.45 अंकों की तेजी के साथ 14,240.95 पर खुला और 14,244.15 के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,039.90 रहा।

हालांकि मिड-कैप सूचकांक बीते सत्र से 72.90 अंकों यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 18,749.03 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 26.57 अंकों यानी 0.14 फीसदी की गिरावट 18,615.17 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही, जबकि 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में पावरग्रिड (4.34 फीसदी), भारती एयरटेल (2.28 फीसदी), ओएनजीसी (1.95 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.80 फीसदी) और एसबीआईएन (1.12 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में आईटीसी (2.86 फीसदी), रिलायंस (2.64 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.82 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.48 फीसदी) और एचसीएलटेक (1.36 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 12 में तेजी रही, जबकि सात सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में युटिलिटीज (2.19 फीसदी), धातु (2.14 फीसदी), टेलीकॉम (1.79 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.58 फीसदी) और पावर (1.51 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में ऊर्जा (2.00 फीसदी), एफएमसीजी (1.24 फीसदी), आईटी (1.00 फीसदी), टेक (0.63 फीसदी) और हेल्थकेयर (0.41 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,560 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,705 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,707 शेयरों में गिरावट रही। सत्र के आखिर में 148 बिना किसी बदलाव के बंद हुए।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news