कारोबार

आईटेल को मिला 7 करोड़ उपभोक्ताओं का साथ, बना पहले से मजबूत
07-Jan-2021 7:55 PM
आईटेल को मिला 7 करोड़ उपभोक्ताओं का साथ, बना पहले से मजबूत

नई दिल्ली, 7 जनवरी | अपनी सफलता को एक कदम और आगे ले जाते हुए आईटेल ने गुरुवार को ऐलान किया कि भारत में उसके ग्राहकों की संख्या सात करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत में आईटेल को आए पांच साल का वक्त भी अभी नहीं हुआ है और कंपनी ने इसी दरमियां इस मुकाम को हासिल किया है। सात करोड़ तक का कंपनी का यह सफर इस बात का सबूत है कि ब्रांड ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरा है।

ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने अपने एक बयान में कहा, "पिछले पांच सालों में आईटेल के प्रदर्शन में काफी इजाफा देखने को मिला है और अपने सेगमेंट में टॉप के तीन इंडस्ट्री लीडर्स के बीच सफलतापूर्वक अपनी जगह बनाने में भी यह कामयाब रहा है। आने वाले सालों में और भी कई भारतीय संचार के इस साधन संग जुड़ेंगे, जिसमें आईटेल की कोशिश यही रहेगी कि वह सहजता और बेहतर सुविधा देते हुए मनोरंजन, शिक्षा, वित्तीय लेनदेन और बिजनेस को लेकर ग्राहकों की आवश्यकताओं का बखूबी ख्याल रखते हुए डिजिटलकरण का भरपूर लाभ उठाएं।"

आईटेल ने इस दौरान उपभोक्ताओं को प्राथमिकता दी है, बेहतर सर्विस सपोर्ट के साथ अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत बनाया है, स्थानीय स्तर पर विपणन संचार के ²ष्टिकोण को अपनाया है और इन्हीं के दम पर ब्रांड सफलता की राह पर आगे बढ़ा है।

अरिजीत ने आगे कहा, "हमारा नया ब्रांड विजन है : 'आईटेल है, लाइफ सही है', जो ग्राहकों को बेहतर सेवा देने की हमारी प्रतिबद्धताओं को दशार्ता है। किफायती कीमत और नए जमाने की तकनीकियों के साथ हर भारतीय घरों में अपनी पहचान बढ़ाने के लिए हम रोमांचित हैं ताकि आईटेल के जादुई एहसास का अनुभव हर कोई कर सके और इसके फोन के माध्यम से अपनी जीवनशैली को बेहतर बना सके।"

अपनी इस सफलता का जश्न मनाने के लिए आईटेल जल्द ही कई श्रेणियों में अपने फ्लैगशिप उत्पादों को लॉन्च करने की तैयारी में है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news