कारोबार

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया कंजर्वेटिव्स का पार्लर ऐप
09-Jan-2021 4:18 PM
गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया कंजर्वेटिव्स का पार्लर ऐप

सैन फ्रांसिस्को, 9 जनवरी | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सामूहिक लड़ाई में गूगल ने अपने प्ले स्टोर से कंजर्वेटिव्स और चरमपंथियों के सोशल मीडिया ऐप पार्लर को हटा दिया है। ऐक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज ने पाया कि पार्लर ने अमेरिका में 'हिंसा को भड़काने' की मांग करने वाली पोस्ट को हटाने के लिए कड़ी कार्रवाई नहीं की थी।

गूगल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "हम पार्लर ऐप में लगातार हो रही पोस्ट्स के बारे में जानते हैं जो अमेरिका में चल रही हिंसा को भड़काना चाहती हैं। सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में देखते हुए हम तत्काल प्ले स्टोर से ऐप की लिस्टिंग को रद्द कर रहे हैं जब तक कि वह इन मुद्दों पर काम नहीं करता है।"

पार्लर ने गूगल प्लेटफॉर्म द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

वहीं एप्पल ने भी पार्लर को अपने ऐप को मॉडरेट करने या हटाने के लिए एक अल्टीमेटम दिया है। पार्लर के सीईओ जॉन मैटेज ने एप्पल की धमकियों का जवाब देते हुए कहा, "कंपनी प्रतिस्पर्धी विरोधियों के दबाव में नहीं आएगी!"

यह ऐप अभी भी एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। बता दें कि पार्लर को फ्री स्पीच विकल्प के रूप में जाना जाता है। यह ऐसे पोस्ट करने की अनुमति देता है जिसमें साजिशों, धमकियों और अभद्र भाषा समेत अन्य चीजें शामिल हों।

इससे पहले सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर और फेसबुक ट्रंप द्वारा 'हिंसा को और भड़काने का जोखिम' का हवाला देते हुए उनके अकाउंट को बंद कर चुके हैं। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news