कारोबार

राउंड टेबल लेडीस सर्कल बना जरूरतमंद महिलाओं का सहारा, ई-रिक्शा सुधरवाने आर्थिक मदद कर बनाया स्वावलंबी
09-Jan-2021 6:44 PM
राउंड टेबल लेडीस सर्कल बना जरूरतमंद महिलाओं का सहारा, ई-रिक्शा सुधरवाने आर्थिक मदद कर बनाया स्वावलंबी

रायपुर, 9 जनवरी। रायपुर राउंड टेबल लेडीस सर्कल अध्यक्षा अंकिता अग्रवाल ने बताया कि  रेलवे स्टेशन के पास ई- रिक्शा चलाने वाली दो महिलाएं रिक्शों के खराब हो जाने और उन्हें नहीं बनवा पाने की वजह से जीवन यापन नहीं कर पा रही थीं। लेडीस सर्कल ने उनकी मजबूरी का पता चलने पर उन्हें आर्थिक सहायता कर स्वावलंबी बनने में मदद की।

श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि अशोक नगर निवासी दुर्गा धु्रव और कुशालपुर निवासी अंजू शर्मा ई-रिक्शा चलाती हैं। रिक्शा बनवाने के पैसे नहीं होने के कारण उन्हें लगभग 30 हजार रुपयों की आर्थिक मदद कर लेडीस सर्कल ने फिर से उन्हें रिक्शा चलाने के लिए सक्षम बनाया। लेडीस सर्कल सदस्य प्रेरणा गौतम ने बताया कि उनकी संस्था  समाज के निम्न वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता देती रहती है। गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए प्रयासरत रहती है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास करती रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news