कारोबार

एनएमडीसी अफसरों का तबादला, एमएमडब्ल्यूयू ने दी विदाई
12-Jan-2021 2:23 PM
एनएमडीसी अफसरों का तबादला, एमएमडब्ल्यूयू ने दी विदाई

बचेली/किरंदुल, 12 जनवरी। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अधिकारियों का स्थानांतरण होने पर मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन द्वारा अपने शाखा कार्यालय में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए विदाई दी गई।

बीआईओएम किरंदुल काम्पलेक्स के कार्मिक विभाग के उपमहाप्रबंधक एस. चटर्जी, सीएसआर विभाग के उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, उपमहाप्रबंधक जी. गणपत  का स्थानांतरण क्रमश: मुख्यालय हैदराबाद, नगरनार बस्तर, बचेली परियोजना में हो रहा है। तदर्थ समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा तीनों अधिकारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से करते हुए उन्हें शाल भेंटकर उनका सम्मान किया गया।

सुभाशीष चटर्जी आईआईएसडब्ल्यूएम संस्था कोलकाता से वर्ष 1991 में एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड राजस्थान में सर्विस की। इसके बाद वे हैदराबाद में रक्षा से संबंधित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मिधानी में  कार्य के बाद वर्ष 2009 में एनएमडीसी डोनिमलार्ई में पदस्थ हुए। इसके बाद वे वर्ष 2015 में एनएमडीसी किरंदुल आये। उपमहाप्रबंधक के पद पर रहते हुए इनका स्थानांतरण मुख्यालय हैदराबाद में हुआ है। उन्होंने कार्मिक विभाग के प्रमुख रहते हुए कई सराहनीय कार्य किये।

धर्मेन्द्र आचार्य उत्कल यूनिवर्सिटी से व्यक्तिगत प्रबंधन विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद 1991 में हिदुस्तान कॉपर से अपने सर्विस की शुरूआत की। वर्ष 2008 में एनएमडीसी की दोणिमलै में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर पदस्थ हुए। इसके बाद 2015 में बचेली, 2017 में किरंदुल स्थानांतरण हुआ था। वर्तमान में सीएसआर विभाग में पदस्थ थे, स्थानांतरण नगरनार स्टील प्लांट जगदलपुर में कार्मिक विभाग में हुआ। सीएसआर के प्रमुख रहते हुए उन्होंने कई विकासात्मक आसपास के क्षेत्र में किये। इनके कार्यकाल में ही सीएसआर के क्षेत्र में विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड एसएंडपी ग्लोबल प्लेटस अवार्ड मिला है।

ज्ञात हो कि देश की एक मात्र कंपनी एनएमडीसी है, जिसे यह अवार्ड प्राप्त हुआ है। इसके अलावा एपेक्स सहित अन्य पुरस्कार भी राष्ट्रीय स्तर पर एनएमडीसी को प्राप्त हुआ है।

विदाई कार्यक्रम के दौरान तदर्थ समिति के अध्यक्ष पीएल साहू, सचिव एके सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news