मनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के फैशन डिज़ाइनर स्वप्निल शिंदे के सायशा बनने की कहानी
13-Jan-2021 10:39 AM
बॉलीवुड अभिनेत्रियों के फैशन डिज़ाइनर स्वप्निल शिंदे के सायशा बनने की कहानी

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर स्वप्निल शिंदे अब सायशा शिंदे बन गए हैं.

उन्होंने ना केवल अपना नाम बदला बल्कि अपनी पूरी शख्सियत ही बदल दी. पहले वो पुरुष थे,अब महिला बन गए हैं.

उन्‍होंने अपना लिंग परिवर्तन यानी सेक्स चेंज करवाया है और खुद के ट्रांसवुमन होने की घोषणा की.

सायशा शिंदे कहती हैं कि उनके लिए ये कदम उठाना ज़रा भी आसान नहीं था, वो एक दोहरी जिंदगी जी रही थीं.

वो कहती हैं, "मुझे नहीं पता चल पा रहा था कि मैं कौन हूँ, महिला या पुरुष. मैं बेहद परेशान थी, लेकिन इस लॉकडाउन में मुझे अहसास हुआ कि मैं आखिर हूँ कौन."

दोस्तों और परिवार को वक़्त लगेगा

फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे को बॉलीवुड अभिनेत्रियों जैसे कि दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर और सनी लियोन जैसी कई अभिनेत्रियों के फैशन डिजाइनिंग के लिए जाना जाता है.

उन्होंने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट में दुनिया को अपनी नई पहचान और नाम के बारे में बताया.

बीबीसी हिंदी से खास बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं अब एक ट्रांसवुमन हैं, लेकिन सच बताऊँ तो मुझे अभी भी यकीन नहीं होता है कि मैं अब सायशा शिंदे बन चुकी हूँ. लोगों को मेरे इस नाम की आदत नहीं है. मुझे खुद भी वक़्त लगेगा. परिवार और दोस्त इतने सालों से मुझे स्वप्निल बुलाते आ रहें हैं. इसलिए जब मुझे कोई सायशा बुलाता है तो मेरा उस तरफ ध्यान ही नहीं जाता. मैं भूल जाती हूँ कि मैं ही सायशा हूँ. लोगों को इस नई पहचान को अपनाने में वक़्त लगेगा. सच कहूं तो मैं अभी बहुत खुश हूँ."

'पहले लगता था मैं गे हूं'

39 साल की सायशा शिंदे कहती हैं, "6 साल पहले पता चला कि मुझे जेनरल आइडेंटिटी डिस्फोरिया है. उस से पहले तो मेरे मन में कई सवाल थे. मैं छुप - छुप कर बंद करने में ही कुछ कर पाती थी, जिन्हें बाहर नहीं बता पाती थी."

"बचपन में मुझे इसका ख्याल नहीं आया. मुझे पता भी नहीं था कि इसे क्या बोलते हैं. परिवार के साथ हम इस बारे में बात भी नहीं कर सकते थे. थोड़ी बड़ी हुई तो मेरी संमलैंगिक पुरुषों से जान पहचान हुई. मुझे लगा कि मैं गे हूं लेकिन बाद में समझ आया कि मैं गे नहीं हूँ और तब ठान लिया कि मैं जो हूँ, अब दुनिया के सामने लाऊंगी, वो भी बिना डरे."

अपने बचपन को याद करते हुए शिंदे कहती हैं, "मेरा बचपन बहुत दुखद और ख़राब रहा, ख़ासकर मेरी स्कूल लाइफ, लोग चिढ़ाते है, वो भी अलग लेवल का. मेरे लिए 5 साल की उम्र से से 17 साल की उम्र का दौर सबसे बुरा रहा."

जल्दबाज़ी खतरनाक हो सकती है

क्या अपने शरीर के साथ इस तरह का परिवर्तन आसान है? शिंदे कहती हैं कि इसमें बहुत मेहनत लगती है.

वो कहती हैं, "मेरी लम्बाई 6.2 फ़ीट है. पहले मैं दाढ़ी रखती थी, मस्कुलर थी. आज जो चेहरा बना है और आगे जो बनेगा, इसके पीछे बहुत मेहनत है. आप को बहुत धैर्य रखना होता है."

"आपके शरीर में जाने वाली दवाई, हर छोटी सी छोटी चीज़ भी अनुभवी डॉक्टरों की निगरानी में होनी चाहिए. कोई भी अपने आप में बदलाव लाना चाहता है, उसे सही तरीके से ही करना चाहिए, किसी भी चीज़ की जल्दी ना करें, ये खतरनाक हो सकता है."

अब मैं अपने बनाये डिज़ाइनर कपड़े पहनती हूं

एक नए नाम और एक नए चेहरे के साथ दुनिया के सामने आने के बाद किस तरह की प्रतिक्रिया एंटरटेनमेंट और फैशन की दुनिया से मिल रही है.

इस पर सायशा कहती हैं, "मुझे बहुत प्यार और सहयोग मिल रहा है. मुझे लगता है मेरे काम में और सुधार आएगा क्योंकि मेरी सोच बदल रही है."

"पहले मेरे कपडे़ महिलाओं और स्वप्निल के लिए होते थे लेकिन अब ये कपडे महिलाओं और सायशा के लिए बनेंगे. अब मैं अपने कपडे़ खुद पहनकर बाहर निकलती हूँ तो मुझे बेहतर समझ आने लगा है कि महिलाओं को किस तरह के आरामदायक कपड़े चाहिए." (bbc)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news