खेल

मां गंगादई क्रिकेट टूर्नामेंट, स्टार इलेवन विजेता व बकावंड उपविजेता
14-Jan-2021 2:32 PM
मां गंगादई क्रिकेट टूर्नामेंट, स्टार इलेवन विजेता व बकावंड उपविजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बकावण्ड ,14 जनवरी। बकावंड जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कौड़ावण्ड में हो रहे मां गंगादई क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टार इलेवन विजेता व बकावंड उपविजेता रहा।

यह टूर्नामेंट विगत 5 वर्षों से युवा क्रिक्रेट क्लब युवा समिति कौड़ावण्ड के तत्वाधान में कराया जा रहा है। इस टूर्नामनेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सोनपुर, धुरगुड़ा, बिल्लोरी, बकावंड वन विभाग बस्तर, बिजली विभाग बस्तर, स्टार 11, लालबाग, पहुरबेल और घरेलू टीम कौड़ावण्ड ने हिस्सा लिया।

 फाइनल मुकाबला बकावंड और स्टार 11 के मध्य खेला गया। जिसमें  स्टार 11 लालबाग ने जीत हासिल की। बकावंड के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्रक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी स्टार 11 की टीम ने 20 ओवर में 162 रनों का लक्ष्य दिया। स्टार 11 की ओर से अमन ने अर्धशतकीय पारी 58 रन की खेली। वहीं अनस ने 21 रन का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बकावंड की टीम की बल्लेबाजी खास नहीं रही और पूरी टीम 13 ओवर में 70 रनों में आल आउट हो गई। फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए अनस 21 रन 5 विकेट को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अमन ने मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब पाया। बकावंड की ओर से राम को बेस्ट बॉलर और बाबू को बेस्ट बैट्समैन का खिताब दिया गया। स्टार 11 को जीत के खिताब के रूप में 25 हजार नगद ओर ट्रॉफी दी गई। वहीं उपविजेता को 15 हजार और ट्रॉफी दी गई।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम की सरपंच धनाय बाकड़े, उपसरपंच विद्या पटेल, गाँव के पंचगण ललित पटेल, बंधुलाल गगड़े , मोहन जोशी, मनसिंघ पटेल, बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर  सुनील खटकर, अब्दुल मतीन खान, निज़ाम खान, ज़ैतून खान, युवा समिति के अध्यक्ष अब्दुल मोईन खान, डिलेश्वर पटेल, उपाध्यक्ष मज़हर खान,  सुमित पटेल, गोविंद गागड़े, दिलीप भारती उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news