ताजा खबर

बजट प्रस्तावों पर चर्चा शुरू, राशन दुकानों के आधुनिकीकरण की योजना
15-Jan-2021 2:14 PM
 बजट प्रस्तावों पर चर्चा शुरू, राशन दुकानों के आधुनिकीकरण की योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को मंत्रियों के साथ बजट प्रस्तावों पर चर्चा की शुरूआत की। सबसे पहले अमरजीत भगत के खाद्य और संस्कृति विभाग के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बताया गया कि खाद्य विभाग ने राशन दुकानों के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव दिया है, जिससे दुरस्थ आदिवासी इलाकों में समय पर राशन उपलब्ध हो सके।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने निवास दफ्तर में खाद्य के साथ-साथ नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, योजना संस्कृति और बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन के प्रस्तावों पर चर्चा की शुरूआत की। सूत्रों के मुताबिक राशन दुकान आधुनिकीकरण का प्रस्ताव है। जिसके लिए छह सौ करोड़ मांगे गए हैं। इससे बस्तर संभाग के दुरस्थ इलाकों में राशन दुकान सहगोदाम का निर्माण होगा।

यह कहा गया कि गोदाम निर्माण से पहुंचविहीन इलाकों में समय पर राशन उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अलावा आदिवासियों को चना और गुड़ व मुफ्त अमृत नमक की योजना को जारी रखने के लिए राशि  मांगी गई है। बैठक में संस्कृति परिषद के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं। सरकार ने संस्कृति परिषद का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष खुद सीएम भूपेश बघेल हैं।

संस्कृति परिषद के जरिए कला, साहित्य और संस्कृति के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं। बैठक में खाद्य मंत्री श्री भगत के अलावा प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, वित्त विभाग की सचिव अलरमेल मगंई डी, मार्कफेड के एमडी अंकित आनंद, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक निरंजन दास सहित अन्य अफसर मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news