कारोबार

मैक में अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह
15-Jan-2021 2:30 PM
मैक में अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह

रायपुर, 15 जनवरी। मैक के चेयरमेन राजेश अग्रवाल ने बताया कि  महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में आईक्यूएसी के निर्देशन में सत्र 2020-21 का प्रथम अभिभावक शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कोरोना के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं महाराजा अग्रसेन जी के पूजन से हुआ। पालकों को शिक्षा की बेहतरी के लिए सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया। सभी संकाय के विभागाध्यक्षों द्वारा पालकों को संबाधित करते हुए उन्हे ऑनलाईन कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुझाव दिए। 

श्री अग्रवाल ने बताया कि इसमें प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को आमंत्रित किया। इस मिलन समारोह का उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों की उन्नति से अवगत कराना था। इसमें अभी तक की कक्षाओं एवं मासिक परीक्षा, उपस्थिति एवं परिणाम से अवगत कराया गया। मासिक परीक्षा के आधार पर विषय विशेष पर ध्यान देने एवं ज्यादा परिश्रम के लिए सुझााव भी दिए गए। पालकों से भी छात्र-छात्राओं की ऑनलाईन कक्षाओं से संबंधित परेशानी के बारे में पूछा एवं उनका निराकरण किया गया। इस अभिभावक - शिक्षक मिलन समारोह में सभी संकायो के अभिभावकों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

श्री अग्रवाल ने बताया कि इसमें छात्र-छात्राओं की कक्षा में उपस्थिति एवं मासिक परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर ‘स्टार स्टूडेंट‘ अवार्ड के बारे में बताया गया एवं यह अवार्ड प्राप्त छात्र-छात्राओं के नाम की भी घोषणा की गई। यह अवार्ड महीने के अन्त में प्रतिमाह घोषित किया जाता है, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना है। कोरोना काल में मास्क, सैनेटाईजेशन एवं दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। पर्यावरण जागरूकता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए सभी पालकों को सीड बॉल प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news