अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में स्कूल 18 जनवरी से खोले जाएंगे
15-Jan-2021 5:40 PM
पाकिस्तान में स्कूल 18 जनवरी से खोले जाएंगे

इस्लामाबाद, 15 जनवरी | पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है कि योजनानुसार कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं 18 जनवरी से शुरू होंगी, जबकि देशभर के विद्यालयों में प्राइमरी की कक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) की एक बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी।

उन्होंने आगे कहा कि देश में स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा करने के बाद प्राइमरी कक्षाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

4 जनवरी को शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित मंत्रियों ने चरणबद्ध तरीके से शैक्षिक गतिविधियों को पुन: शुरू करने का ऐलान किया था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news