राष्ट्रीय

पत्रकार के सवाल पर नीतीश कुमार ने आपा खोया
16-Jan-2021 8:13 AM
पत्रकार के सवाल पर नीतीश कुमार ने आपा खोया

nitish kumar photo from his twitter account

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक पत्रकार के सवाल पर जवाब देते हुए अपना आपा खो दिया. पत्रकार ने इंडिगो एयरलाइंस के एक कर्मचारी की हत्या को लेकर सवाल किया था और राज्य में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के बारे में पूछा था.

नीतीश कुमार ने इस सवाल पर भड़कते हुए मीडिया को ही ‘केस का समाधान’ निकाल लेने को कहा. इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों से पूछा कि आप किसका ‘समर्थन’ कर रहे हैं.

उन्होंने भड़कते हुए कहा कि ''पति-पत्नी की सरकार में 15 साल क्या होता रहा, उसे आप लोग हाईलाइट कीजिए''.

नाराज दिख रहे नीतीश कुमार ने पत्रकार के सवाल पर भड़कते हुए कहा, “जरा दूसरे राज्यों में भी चले जाइए. आप इतने महान व्यक्ति हैं और आप किसके समर्थक है, मैं आपको डायरेक्ट पूछ रहा हूँ. जिनको 15 साल तक राज मिला, पति-पत्नी के राज में इतना अपराध होता रहा, आप उसको क्यों नहीं हाईलाइट करते?”

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ उठा अपराधियों के सामने किया सरेंडर और कहा कोई नहीं रोक सकता अपराध. हड़प्पा काल में भी होते थे अपराध. जरा तुलना कर लीजिए.''

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए आगे लिखा है कि ''उल्टा पत्रकार से पूछ रहे हैं क्या आपको पता है कौन है अपराधी और वो क्यों करते हैं अपराध?'' (बीबीसी) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news