अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने अपने 'सबसे शक्तिशाली हथियार' से पर्दा उठाया
16-Jan-2021 8:18 AM
उत्तर कोरिया ने अपने 'सबसे शक्तिशाली हथियार' से पर्दा उठाया

photo credit KCNA

उत्तर कोरिया ने अब एक नये किस्म की बैलिस्टिक मिसाइल से पर्दा उठाया है, जिसे वहाँ का सरकारी मीडिया ‘दुनिया का सबसे शक्तिशाली हथियार’ बता रहा है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के सामने हुई एक परेड में इस बैलिस्टिक मिसाइल का अनावरण किया गया जिसे पनडुब्बी से भी लॉन्च किया जा सकता है.

उत्तर कोरिया ने यह कथित शक्ति प्रदर्शन अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण से पहले किया है.

ख़बरों के अनुसार, इस परेड के बाद एक राजनीतिक बैठक भी हुई जिसमें किम जोंग-उन ने अमेरिका को ‘देश का सबसे बड़ा दुश्मन’ बताया.

उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उनमें ब्लैंक एंड व्हाइट रंग की चार बड़ी मिसाइलें देखी जा सकती हैं.

इन तस्वीरों के आधार पर कई विश्लेषक ये कह रहे हैं कि ‘ऐसी मिसाइलें इससे पहले नहीं देखी गईं.'

उत्तर कोरिया की समझ रखने वाले विशेषज्ञ अंकित पांडा ने ट्विटर पर इस बैलिस्टिक मिसाइल का नाम लिखा है, “नया साल, नई पुकगुकसॉन्ग.”

पिछले साल अक्तूबर में उत्तर कोरिया ने आईसीबीएम नामक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी. उस मिसाइल को इससे भी बड़ी परेड में पेश किया गया था.

आईसीबीएम का आकार देखकर दुनिया के कई नामी जानकार चकरा गये थे. उत्तर कोरिया की वो मिसाइल अमेरिका के किसी भी हिस्से में परमाणु हमला कर सकती है.

उत्तर कोरिया ने हथियारों का यह ताज़ा प्रदर्शन सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी के कार्यकाल के पाँच साल पूरे होने पर की. (बीबीसी) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news