राष्ट्रीय

भारत में कोरोना के 15 हजार नए मामले
16-Jan-2021 12:54 PM
भारत में कोरोना के 15 हजार नए मामले

Information courtesy Worldometer

नई दिल्ली, 16 जनवरी| भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आना जारी रहा। है। पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 15,158 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,05,42,841 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंगलवार को, भारत ने 12,584 नए मामले दर्ज किए थे, जो सात महीनों में सबसे कम एकदिनी आंकड़ा था। देश पिछले आठ दिनों से प्रतिदिन 20,000 से कम नए मामले दर्ज कर रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 175 मौतें होने के साथ इस बीमारी से अब तक 1,52,093 लोग दम तोड़ चुके हैं। पिछले 22 दिनों से, देश में प्रतिदिन 300 से कम नई मौतें दर्ज की गई हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,01,79,715 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 2,11,033 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी दर 96.56 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि 14 जनवरी तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 18,57,65,491 थी, जिनमें शुक्रवार को 8,03,090 का परीक्षण किया गया।

सात राज्यों - केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और गुजरात से प्रतिदिन लगभग 76 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं।

इस बीच, दो टीकों को मंजूरी के साथ, शनिवार से शुरू होने वाला बहुप्रतीक्षित टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है।

केंद्र सरकार ने अभियान के पहले चरण में लगभग 3 करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना बनाई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 1.1 करोड़ 'कोविशिल्ड' और 55 लाख 'कोवैक्सीन' खुराक क्रमश: 200 रुपये और 206 रुपये प्रति खुराक की लागत पर खरीदे गए हैं।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news