ताजा खबर

पद्मश्री डॉ. दाबके ने लगवाया कोरोना टीका
16-Jan-2021 2:26 PM
पद्मश्री डॉ. दाबके ने लगवाया कोरोना टीका

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी।
राजधानी रायपुर के बाल रोग विशेषज्ञ पद्मश्री  डॉ. एटी दाबके ने आज यहां मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्वेच्छा से कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगाने के बाद 78 वर्षीय डॉ. दाबके ने कहा कि टीका लगाने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। उन्हें आधे घंटे निगरानी कक्ष में रखा गया। 
 डॉ. दाबके ने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है और पूरे प्रोटोकॉल का पालन कर लगाया जा रहा है। यहां की वैक्सीनेशन टीम पूरी तरह अलर्ट है। आम जनता को इसे लगाने में कोई शंका, डर नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसमें इनएक्टिव वायरस का उपयोग किया गया है। टीका लगवाने के बाद भी कोरोना एप्रोप्रीएट बिहेवीयर जैसे मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना और हाथों की सफाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहला डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाना भी उतना ही आवश्यक है, तभी वैक्सीन के सही परिणाम सामने आएंगे और संबंधित व्यक्ति में दूसरा डोज लगने के दो हफ्ते बाद इम्युनिटी विकसित होगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news