ताजा खबर

वैक्सीन, कोरोना से जंग का प्रभावी हथियार-सिंहदेव
16-Jan-2021 2:40 PM
वैक्सीन, कोरोना से जंग का प्रभावी हथियार-सिंहदेव

रायपुर मेडिकल कॉलेज पहुंच टीकाकरण अभियान का निरीक्षण 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज यहां मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण किया और कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हेल्थ वर्करों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि कोरोना से जंग के लिए हथियार अब हमारे पास आ चुका है। अब हमें पूरी सावधानी से सभी नियमों का पालन करते हुए इस महामारी को समाप्त करना है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणित कर मेहनत से बनाया गया है। इसे लगवाने में किसी को संकोच नहीं करना चाहिए। वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट होंगे भी, तो चिकित्सकों की निगरानी एवं सलाह से उसे भी दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए वे भी अपनी बारी आने का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।
मंत्री सिंहदेव ने पद्मश्री डॉ. एटी दाबके से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। डॉ. दाबके ने भी आज स्वेच्छा से कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु पिल्ले, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला, डीएमई डॉ. आरके सिंह, डीन डॉ. विष्णु दत्त व राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news