राष्ट्रीय

कोवैक्सीन डब्ल्यूएचओ मानकों को पूरा करती है : संयुक्त ड्रग्स नियंत्रक
17-Jan-2021 8:27 AM
कोवैक्सीन डब्ल्यूएचओ मानकों को पूरा करती है : संयुक्त ड्रग्स नियंत्रक

नई दिल्ली, 17 जनवरी | भारत बायोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन की सुरक्षा से जुड़ी आशंकाओं को दूर करते हुए केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) के संयुक्त ड्रग्स कंट्रोलर एस ईश्वर रेड्डी ने शनिवार को कहा कि कोवैक्सीन का संतोषजनक प्रभावकारिता स्तर है और चिंता की कोई बात नहीं है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिटो प्रोफेशनल फोरम (जेपीएफ) में बोलते हुए रेड्डी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, किसी भी वैक्सीन की न्यूनतम प्रभावकारिता कम से कम 50 फीसदी होनी चाहिए, जिसे किसी भी वैक्सीन के लिए पासिंग मार्क माना जाता है।

रेड्डी ने कहा, हम आश्वस्त करते हैं कि टीका सुरक्षित है और प्रभावकारिता संतुष्टिप्रद है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नॉवल कोरोनावायरस के संचरण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए टीकाकरण

अत्यंत महत्वपूर्ण है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news