अंतरराष्ट्रीय

कोविड-19 के 10 लाख मामले को पार करने वाला अमेरिका का पहला काउंटी बना लॉस एंजेलिस
17-Jan-2021 2:58 PM
कोविड-19 के 10 लाख मामले को पार करने वाला अमेरिका का पहला काउंटी बना लॉस एंजेलिस

लॉस एंजेलिस, 17 जनवरी | लॉस एंजेलिस, अमेरिका का पहला ऐसा काउंटी बन गया है, जहां कोविड-19 के मामलों की संख्या दस लाख के पार पहुंच गई है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है। लॉस एंजेलिस काउंटी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के मुताबिक, देश के सबसे अधिक आबादी वाले इस कांउटी में एक करोड़ निवासियों का घर है, जहां शनिवार को 14,669 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इस दौरान 253 नई मौतें हुई हैं। इन्हे मिलाते हुए संक्रमितों और मृतकों का कुल आंकड़ा क्रमश: 1,003,923 और 13,741 बैठता है।

इस विभाग के दिए बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, इस वक्त काउंटी में 7,597 कोरोना के मरीज अस्पतालों में हैं, जिनमें से 22 प्रतिशत गहन चिकित्सा विभाग में हैं।

विभाग ने कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के पहले मामले की भी पुष्टि की है, जिसे सबसे पहले ब्रिटेन में पाया गया था।

इस संक्रमण की चपेट में आया व्यक्ति एक पुरूष है, जिसने हाल ही में अपना वक्त लॉस एंजेलिस काउंटी में बिताया है, लेकिन अब वह ओरेगन गया हुआ है और वहीं क्वॉरंटाइन में है।

इस बेहद संक्रामक नए वेरिएंट के होने का पता इससे पहले दक्षिणी कैलिफोर्निया के सैन डिएगो और सैन बर्नार्डिनो में लगा। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news