अंतरराष्ट्रीय

बाइडेन ने स्टेट डिपार्टमेंट में भारतीय-अमेरिकी उजरा जेया को नामांकित किया
17-Jan-2021 3:01 PM
बाइडेन ने स्टेट डिपार्टमेंट में भारतीय-अमेरिकी उजरा जेया को नामांकित किया

वाशिंगटन, 17 जनवरी | निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी राजनयिक उजरा जेया को सिविलियन सिक्योरिटी, डेमोक्रेसी एंड हयूमन राइट्स की अंडर सेक्रेटरी के लिए नामित किया है। जेया ने कथित नस्लीय और सेक्सिस्ट पूर्वाग्रह के विरोध में अपनी स्टेट डिपार्टमेंट की नौकरी छोड़ दी थी। शनिवार रात को जेया ने ट्वीट किया, "एक राजनयिक के रूप में 25 से अधिक सालों में, मैंने सीखा कि अमेरिका की सबसे बड़ी ताकत हमारे उदाहरण, विविधता और लोकतांत्रिक आदशरें की शक्ति है। मैं इन मूल्यों को बनाए रखूंगी और उनकी रक्षा करूंगी यदि मेरी सिविलियन सिक्योरिटी, डेमोक्रेसी एंड हयूमन राइट्स की अंडर सेक्रेटरी के तौर पर पुष्टि हो जाती है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन का धन्यवाद दिया कि वह अमेरिकी विदेश नीति में लोकतंत्र और मानव अधिकारों को केंद्रित करने के लिए अमेरिकी महिलाओं और पुरुषों के साथ एक बार फिर अमेरिकी लोगों की सेवा करने का अवसर मुझे दिया। इस तरह के सभी स्टार्स नॉमिनी के बीच होना बड़ा सम्मान है।"

जेया को स्टेट डिपार्टमेंट में 2 दशकों से अधिक का अनुभव है। बाइडेन ट्रांजिशन टीम ने उनके नामांकन की घोषणा करते हुए कहा, "जेया 21वीं सदी की चुनौतियों को पूरा करने के हमारे प्रयासों के केंद्र में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक चैंपियन होंगी।"

1990 में यूएस फॉरेन सर्विस में शामिल होने वाली जेया ने 2018 में स्टेट डिपार्टमेंट छोड़ दिया था। साथ ही आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन कॉलिन पॉवेल और हिलेरी क्लिंटन जैसे सचिवों के तहत लाए गए अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए प्राप्त किए गए दशकों के लाभ को उलटने पर तुला हुआ है।

जेया ने नई दिल्ली, मस्कट, दमिस्कस, काहिरा और किंग्स्टन जैसी राजधानियों में अमेरिकी राजनयिक के रूप में कार्य किया है।

अब जेया भी बाइडेन प्रशासन में नियुक्त किए गए भारतीय-अमेरिकियों की एक लंबी सूची में शामिल हो गईं हैं।

हाल ही में कश्मीरी मूल के परिवार की बेटी समीरा फाजिली को नेशनल इकानॉमिक काउंसिल का डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news