मनोरंजन

उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ानः पद्म पुरस्कारों से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के गुरु का निधन
17-Jan-2021 5:26 PM
उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ानः पद्म पुरस्कारों से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के गुरु का निधन

INSTAGRAM/NAMRATAGUPTAKHAN

रामपुर सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

उनकी बहू नम्रता गुप्ता ख़ान ने बीबीसी को बताया कि उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा की मौत रविवार दोपहर 12.47 बजे हुई.

उन्होंने बताया कि उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान को 2019 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, तब से वो डॉक्टरों की देखरेख में थे. उन्होंने मुंबई के कार्टर रोड स्थित उनके घर में ही आइसीयू सेटअप कर लिया था. तब से ही उनके आधे शरीर में लकवा हो गया था और वो बात करने में असमर्थ थे.

नम्रता ने इंस्टाग्राम पर भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'कुछ ही मिनट पहले मेरे ससुर, हमारे परिवार के स्तंभ और देश की लीजेंड पद्म विभूषण उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान साहेब ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.'

शास्त्रीय संगीत के महारथी उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान को 1991 में पद्म श्री, 2006 में पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण अवॉर्ड से नवाजा गया था. 2003 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया था.

जानी मानी गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, "मुझे अभी अभी ये दुखद ख़बर मिली है कि महान शास्त्रीय गायक उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान साहेब इस दुनिया में नहीं रहे. ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. वो गायक तो अच्छे थे ही पर इंसान भी बहुत अच्छे थे."

उन्होंने लिखा, "मेरी भांजी ने भी ख़ान साहेब से संगीत सीखा है. मैंने भी उनसे थोड़ा संगीत सीखा था. उनके जाने से संगीत की बहुत हानि हुई है. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अपर्ण करती हूं."

दिग्गज सरोद उस्ताद अमजद अली ख़ान ने भी उनकी मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया, "उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. वह देश के एक सम्मानित और बहुमुखी गायक थे. उनकी संगीतमय विरासत हमेशा के लिए रहेगी. उनके परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले."

एआर रहमान ने लिखा, "सभी के सबसे मधुर टीचर... गफ़ूर-उर-रहीम आपको दूसरी दुनिया में एक ख़ास स्थान दे #UstadGhulamMustafa"  (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news