ताजा खबर

बम पर सुअर का पैर पडऩे से विस्फोट, जवान बाल-बाल बचे
17-Jan-2021 9:21 PM
बम पर सुअर का पैर पडऩे से विस्फोट, जवान बाल-बाल बचे

  नक्सल विस्फोट के बाद 50 किलो स्पाइक व 2 प्रेशर बम बरामद   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 17 जनवरी। रविवार को गंगालूर थाना क्षेत्र में सडक़ निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों को एक सुअर ने बचाया। दरअसल जवानों को निशाना बनाने के मकसद से नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए एक डायरेक्शन बम के स्विच में सुअर का पैर पडऩे से वह विस्फोट हो गया और जवान बाल-बाल बच गए।  विस्फोट के बाद जवानों ने घटना स्थल की सर्चिंग की तो वहां से 1 डायरेक्शन बम, 2 प्रेशर बम व 50 किलो स्पाइक बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गंगालूर थाना से जिलाबल, डीआरजी व पेद्दापारा से सीएएफ की पार्टी सडक़ निर्माण की सुरक्षा में पुसनार व बेचापाल की ओर निकली थी। बेचापाल व पुसनार के बीच देवीपारा में सडक़ से करीब 100 मीटर की दूरी पर पगडंडी में एक डायरेक्शन बम के स्विच पर जंगली सुअर का पैर पड़ गया और वह विस्फोट हो गया। इस घटना में जवान बाल-बाल बच गए।

 बताया गया है कि जिस जगह विस्फोट हुआ, उससे कुछ ही दूरी पर जवान थे। जवानों के आगे बढऩे से पहले ही विस्फोट हो गया और एक बड़ा हादसा टल गया।  विस्फोट के बाद जवानों ने घटना स्थल की सर्चिंग की तो वहां से 1 डायरेक्शन बम, 2 प्रेशर बम व 50 किलो बुबी ट्रेप( स्पाइक) बरामद किया है। बताया गया है कि नक्सलियों ने जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से यहां सीरियल बम प्लांट कर रखा था। जिसे जवानों ने समय रहते बरामद कर लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news