अंतरराष्ट्रीय

पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवेलनी मॉस्को पहुँचते ही हिरासत में लिए गए
18-Jan-2021 10:01 AM
पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवेलनी मॉस्को पहुँचते ही हिरासत में लिए गए

russia photo credit DW

रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी और रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को रूस पहुँचते ही हिरासत में ले लिया गया.

वो पाँच महीने बाद जर्मनी से मॉस्को पहुँचे थे. पिछले साल उन पर नर्व एजेंट से हमला हुआ था और मरते-मरते बचे थे.

उनका इलाज जर्मनी में हुआ था. 44 साल के नवेलनी को पुलिस अपने साथ पासपोर्ट कंट्रोल से अलग ले गई. बर्लिन से आई नवेलनी की फ्लाइट को मॉस्को के एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट पर ले जाया गया. ऐसा भीड़ को देखते हुए किया गया.

कई लोग मानते हैं कि नवेलनी की जान लेने की कोशिश के पीछे रूस की सरकार थी. कुछ खोजी पत्रकारों ने भी इन दावों का समर्थन किया था लेकिन रूस की सरकार ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया था.

हिरासत में लिए जाने से कुछ मिनट पहले नवेलनी ने मॉस्को में शेरेमेत्येवो एयरपोर्ट पर अपने समर्थकों और मीडिया से कहा, ''मुझे पता है कि मैं सही हूँ. मुझे किसी भी चीज़ का डर नहीं है. मेरे ख़िलाफ़ सभी आपराधिक मुक़दमे झूठे हैं.''

मॉस्को पहुँचने पर नवेलनी ने कहा है कि सब कुछ ठीक होगा

नवेलनी के वकीलों को उनके साथ नहीं जाने दिया गया. नवेलनी ने अपनी पत्नी युलिया को किस किया- जो जर्मनी से फ्लाइट में साथ आई थीं. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को धमकी दी कि आदेश नहीं माना गया तो बल का इस्तेमाल किया जाएगा. रविवार को एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी.

इससे पहले रविवार को मॉस्को में वनुकोव एयरपोर्ट के भीतर मेटल के बैरिअर लगा दिए गए थे. नवेलनी की फ्लाइट प्लान के मुताबिक़ यहीं लैंड करने वाली थी. रूसी मीडिया के अनुसार कई एक्टिविस्टों को भी हिरासत में लिया गया है.

इनमें नलेवनी के अहम सहयोगी ल्युबोव सोबोल भी शामिल हैं. नवेलनी की प्रवक्ता किरा यार्मिश ने एयरपोर्ट पर पुलिस कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.

नवेलनी का इलाज जर्मनी में हुआ है और अब वो ठीक हो गए हैं. उनके रूस पहुँचने को लेकर समर्थकों में उत्साह था. फ़ेसबुक पर रूसी भाषा में एक पेज भी बना दिया था जिसमें नवेलनी के रूस आने पर उनसे मिलने की अपील की गई थी. कड़ाके की ठंड और कोविड महामारी के बावजूद हज़ारों लोगों ने नवेलनी के मिलने की इच्छा ज़ाहिर की थी.

पिछले साल अगस्त महीने में नवेलनी साइबेरिया में एक फ्लाइट में बेहोश हो गए थे. बाद में पता चला कि उन्हें ज़हर दिया गया था. रूस के अधिकारी नवेलनी को ज़हर देने के आरोपों को ख़ारिज करते रहे हैं. नवेलनी ने दावा किया था कि उन्हें रूसी राष्ट्रपति पुतिन के आदेश पर ज़हर दिया गया था.

Alexei Navalny photo from his twitter account

नवेलनी को हिरासत में क्यों लिया गया?

रूसी अधिकारियों ने नवेलनी को चेताया था कि दिसंबर में उन्हें हाजिर होना था लेकिन उन्होंने इसकी उपेक्षा की इसलिए आने पर जेल जाना पड़ सकता है. नवेलनी को एक धोखाधड़ी केस में दोषी ठहराया गया है और जेल सर्विस का कहना है कि उन्होंने अपने ऊपर लगी पाबंदियों का उल्लंघन किया है.

नवेलनी हमेशा से कहते आए हैं कि उन पर सारे मुक़दमे राजनीति से प्रेरित हैं. रूसी जांच कमिटी ने भी उनके ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के मामले में नया आपराधिक मुक़दमा शुरू किया है. उन पर कई एनजीओ को पैसा ट्रांसफर करने का आरोप है. इनमें उनका एंटी-क्रप्शन फाउंडेशन भी शामिल है.

नवेलनी का कहना है कि ये सब पुतिन करवा रहे हैं क्योंकि उन्हें विपक्ष पंसद नहीं है. बर्लिन एयरपोर्ट पर दुनिया भर के न्यूज़ मीडिया के लोग इकट्ठा थे ताकि नवेलनी को वहाँ से मॉस्को जाते वक़्त कवर किया जा सके. लेकिन रूसी फेडरल टीवी चैनल और न्यूज़ एजेंसियों ने उनकी वापसी को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया.

एलेक्सी नवेलनी ने अपने समर्थकों से रविवार को वनुकोवो एयरपोर्ट पर आकर मिलने की अपील की थी. बड़ी संख्या में भीड़ ऐसा करती भी. नवेलनी के रूस आने पर उनकी सुरक्षा को लेकर भी चिंता थी.

नवेलनी को रूस में पुतिन के लिए चुनौती के तौर पर देखा जाता है. नवेलनी को ज़हर देने के आरोपों पर रूस के अधिकारी सबूत देने की माँग करते रहे हैं. दिसंबर में पुतिन ने कहा था कि नलेवनी कुछ भी नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि अगर रूसी सुरक्षा बल उन्हें ज़िंदा नहीं देखना चाहते तो ऐसा करना कोई मुश्किल काम नहीं था.

नवेलनी को ज़हर दिए जाने के बाद रूस में सड़कों पर कोई विरोध नहीं हुआ था. वो हमले के बाद लंबे समय तक विदेश में रहे इसलिए भी रूस में इसका कोई ख़ास असर नहीं हुआ. हालाँकि नवेलनी हमेशा से लौटने की बात करते रहे जबकि उन्हें पता था कि उनकी जान को ख़तरा है.

Alexei Navalny family from his instagram page

पिछले साल नवेलनी के साथ क्या हुआ था?

पिछले साल अगस्त में रूस के भ्रष्टाचार विरोधी नेता नवेलनी विमान यात्रा के दौरान बीमार पड़ गए थे. उनकी प्रवक्ता किरा यार्मिश के मुताबिक़ विमान को ओम्स्क में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी.

उन्होंने इसकी आशंका जताई थी कि उनकी चाय में कुछ मिलाया गया था. जून में संवैधानिक सुधारों पर हुई वोटिंग को उन्होंने बग़ावत कहा था और उसे संविधान का उल्लंघन बताया था. जनमत संग्रह में जीत के बाद पुतिन और दो कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बने रह सकते हैं.

एंटी करप्शन फ़ाउंडेशन की प्रेस सेक्रेटरी किरा यार्मिश ने ट्वीट में लिखा था- आज सुबह नवेलनी मॉस्को से टॉम्स्क लौट रहे थे. उड़ान के दौरान वो बीमार पड़ गए. विमान ने ओम्स्क में आपातकालीन लैंडिंग की.

उन्होंने संदेह जताया था कि एलेक्सी नवेलनी को चाय में ज़हर दिया गया है क्योंकि सुबह से उन्होंने सिर्फ़ चाय ही पी थी.

यार्मिश ने बताया था कि डॉक्टरों का कहना है कि ज़हरीला पदार्थ गर्म तरल के साथ जल्द ही घुल गया. नवेलनी को सरकारी भ्रष्टाचार को उजागर करने के कारण सुर्ख़ियाँ मिलीं. उन्होंने पुतिन की यूनाइटेड रूस पार्टी को "बदमाशों और चोरों की पार्टी" कहा था. कई बार वो जेल भी गए.

वर्ष 2011 में उन्हें गिरफ़्तार किया गया और 15 दिनों के लिए जेल भेजा गया. उन्होंने पुतिन की पार्टी पर संसदीय चुनाव के दौरान वोटों में धांधली का आरोप लगाया था और विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसी के बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया था. जुलाई 2013 में कुछ समय के लिए उन्हें जेल भेजा गया था. उन पर गबन के आरोप लगे थे. लेकिन उन्होंने इसे राजनीतिक बताया था.

वर्ष 2018 में उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने की कोशिश की थी, लेकिन धोखाधड़ी के आरोपों के कारण उन पर रोक लगा दी गई. नवेलनी ने इसे राजनीतिक क़दम बताया था.

जुलाई 2019 में अनाधिकृत रूप से विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने के कारण उन्हें 30 दिन की जेल हुई थी. जेल में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. उस समय भी ये आरोप लगे थे कि उन्हें ज़हर देने की कोशिश हुई थी.

वर्ष 2017 में उन पर हमला हुआ था. उस समय उन पर एंटिसेप्टिक डाई से हमला हुआ था. इस कारण उनकी दाहिनी आँख केमिकल बर्न से प्रभावित हुई थी.

पिछले साल ही उनके एंटी करप्शन फ़ाउंडेशन को विदेशी एजेंट घोषित किया गया था. (bbc)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news