खेल

हारने से भी कुछ सीखने को मिलता है, एमपीएल डे-नाईट क्रिकेट शुरु
18-Jan-2021 1:45 PM
 हारने से भी कुछ सीखने को मिलता है, एमपीएल डे-नाईट क्रिकेट शुरु

टुण्डरा/गिधौरी, 18 जनवरी। रविवार को विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत कौवाताल (गिरौदपुरी)में एमपीएल डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया, जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे ने फीता काटकर बैटिंग कर किया। इससे पहले कौवाताल की क्रिकेट टीम के आयोजकों ने अतिथियों का फूल माला एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया।

हेमंत दुबे ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हार-जीत तो लगा रहता है पर हारने वाले दिल से मत लेना, किसी प्रकार की रंजिश मत रखना, क्योंकि हार कर भी जीता जाता है हारने से कुछ सीखने को मिलता है और खेल के दौरान दूर-दूर से आए हुए खिलाडिय़ों के एक दूसरे से मिलने से दोस्ती होती है भाई-चारा बढ़ता है, इसलिए अच्छे से खेलिए। गांव से ब्लॉक से जिला से प्रदेश स्तर पर खेलिए और माता-पिता और छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन कीजिए।

इस दौरान मुख्य रूप से न्यास खनिज सदस्य संजय साहू, जिला मीडिया प्रभारी योगेश साहू, नोबल डहरिया, सरपंच प्रतिनिधि नामदेव पटेल, उपसरपंच ,पंचगण सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news