राष्ट्रीय

लेबर मिनिस्ट्री तैयार कर रही है ड्राफ्ट, कोरोना में घर से काम करने वालों की कट सकती है सैलरी
19-Jan-2021 12:07 PM
लेबर मिनिस्ट्री तैयार कर रही है ड्राफ्ट, कोरोना में घर से काम करने वालों की कट सकती है सैलरी

अगर आप भी उन कर्मचारियों में से हैं जो कोरोना काल में घर से काम यानी  वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो आपकी सैलरी कट सकती है. जी हां ऐसा संभव है. दरअसल लेबर मिनिस्ट्री वर्क फ्रॉम होम कॉन्सेप्ट को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार कर रही है, जिसमें लोगों से सुझाव भी मांगे गए है. लेबर मिनिस्ट्री के पास आने वाले सुझावों में से कुछ सुझाव ऐसे भी है जिनमें घर से काम करने वालों की सैलरी कट सकती है.

सर्विस सेक्टर, आईटी प्रोफेशनल्स के ऐसे कर्मचारियों को सैलरी पर गाज गिर सकती है. जो कोरोना के दौरान महानगरों को छोड़कर छोटे शहरों में अपने घर जाकर शिफ्ट हो गए हैं और वहीं से काम कर रहे हैं. क्योंकि कंपनियों का मानना है कि इस दौरान कई तरह के भत्तो का उपयोग नहीं हो सका है.

कंपनियां कर रही विचार

कई सेकटर की कंपनियां ऐसे कर्मचारियों की सैलरी कट करने का विचार कर रही है. इन सेक्टर्स में सर्विस, आईटी, आईटीएस, फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टर शामिल हैं. दरअसल सुझाव दिया गया है कि ऐसे कर्मचारी जो छोटे शहरों में शिफ्ट हो चुके हैं उनका खर्च घट गया है. लिहाजा उनका भत्ता कम किया जाए. क्योंकि कई कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए फर्नीचर, हाई स्पीड इंटरनेट समेत कई तरह के अलाउंस दिए है.

क्या कहता है लेबर मिनिस्ट्री का ड्राफ्ट

लेबर मिनिस्ट्री का ड्राफ्ट तैयार होने के बाद अगर नया नियम होता है कंपनियों को छोटे शहरों में घर से काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी की कॉस्ट पर 20 से 25 फीसदी तक बचत हो सकती है. यहां तक की कई कंपनियों के एचआर प्रोफेशनल ने ऐसे कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने पर विचार शुरू कर दिया है.

1 अप्रैल से लागू होंगे नए नियम

वर्क फ्रॉम होम कॉन्सेप्ट में बदवाल करने के लिए लेबर मिनिस्ट्री ड्राफ्ट पर तेजी से काम कर रही है. माना जा रहा है कि नए नियम 1 अप्रैल 2021 से लागू हो जाएंगे. वहीं बजट में भी वर्क फ्रॉम होम वाले कर्मचारियों को लेकर कुठ घोषणाएं हो सकती हैं. वहीं जहां तक सैलरी में कटौती की बात है तो कई कंपनियां ट्रांसपोर्ट जैसे भत्तों को हटाने की बात कर रही है. क्योंकि कोरोना के दौरान कर्मचारियों को ऑफिस नहीं आना पड़ा है. लिहाजा इस भत्ते का उपयोग नहीं रह जाता. (tv9hindi.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news