राष्ट्रीय

5 राज्यों में सर्वेक्षण : मोदी पीएम पद के लिए पहली पसंद
19-Jan-2021 1:04 PM
5 राज्यों में सर्वेक्षण : मोदी पीएम पद के लिए पहली पसंद

नई दिल्ली, 19 जनवरी | पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुड्डुचेरी और केरल के मतदाताओं का मानना है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए 'सबसे उपयुक्त' व्यक्ति हैं। ये खुलासा आईएएनएस सी-वोटर के सर्वेक्षण से हुआ है। सर्वेक्षण के अनुसार, पुड्डुचेरी में 50.67 प्रतिशत लोग, पश्चिम बंगाल में 54.53 प्रतिशत, तमिलनाडु में 25.59 प्रतिशत, केरल में 36. 51 प्रतिशत और असम में 45.52 प्रतिशत लोगों ने मोदी को पीएम पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार माना है।

दिलचस्प बात यह है कि तमिलनाडु में 48 फीसदी मतदाता पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। राहुल गांधी 2019 में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में चुने गए थे।

सर्वेक्षण में पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 45,000 लोगों को शामिल किया गया।

पुडुचेरी में 57.97 फीसदी मतदाता, पश्चिम बंगाल में 62.19 फीसदी, तमिलनाडु में 26.62 फीसदी, केरल में 36.84 फीसदी और असम में 43.62 फीसदी लोग मोदी को सीधे प्रधानमंत्री के रूप में चुनना चाहते हैं।

पश्चिम बंगाल में कोई भी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहता। हालांकि, पुडुचेरी में 1.11 फीसदी मतदाताओं को लगता है कि वह एक प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं। तमिलनाडु में कुल 9.89 प्रतिशत मतदाताओं ने इसी तरह की राय साझा की, जबकि केरल में 3.61 प्रतिशत और असम में 2.51 प्रतिशत ने इस विचार का समर्थन किया।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पीएम के पद के लिए पुडुचेरी में 10.56 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 5.4 प्रतिशत, तमिलनाडु में 1.85 प्रतिशत, केरल में 4.1 प्रतिशत और असम में 2.51 प्रतिशत मतदाताओं की पसंद हैं।  (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news