राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने ऑन्कोलॉजिस्ट वी. शांता के निधन पर जताया शोक
19-Jan-2021 2:17 PM
पीएम मोदी ने ऑन्कोलॉजिस्ट वी. शांता के निधन पर जताया शोक

नई दिल्ली, 19 जनवरी | देश की सबसे वयोवृद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट वी. शंता का चेन्नई में मंगलवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई कैंसर इंस्टीट्यूट (डब्ल्यूआईए) की अगुवाई की थी और उन्हें अडयार कैंसर इंस्टीट्यूट के नाम से भी जाना जाता था। वो 93 साल की थी। पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री और रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित शांता को सोमवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. वी. शांता के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

एक ट्वीट में, प्रधान मंत्री ने कहा, डॉ. वी. शांता को देश में शीर्ष गुणवत्ता वाले कैंसर केयर सुनिश्चित करने के उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। चेन्नई के अडयार स्थित कैंसर संस्थान गरीबों और दलितों की सेवा करने में सबसे आगे है। 2018 में संस्थान की मेरी यात्रा को याद करें। डॉ. वी. शांता के निधन से दुखी। ओम शांति।

शांता ने इलाज के दौरान चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। मंगलवार सुबह करीब 3.55 बजे उनकी मौत हो गई।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी ने घोषणा की कि डॉ. शांता का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news