मनोरंजन

तांडव विवाद पर निर्माता अली अब्बास ने मांगी माफी
19-Jan-2021 2:27 PM
तांडव विवाद पर निर्माता अली अब्बास ने मांगी माफी

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। निर्माता अब्बास जफर ने अपनी हालिया वेब सीरीज तांडव के विवादों में घिरे जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है। अली अब्बास ने ट्विटर पर अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि उनकी वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है और किसी भी घटना से इसकी तुलना पूरी तरह एक संयोग मात्र है।

अली अब्बास जफर ने बयान जारी करते हुए लिखा, "हम वेब सीरीज तांडव पर आ रही जनता की प्रतिक्रिया को ध्यान से देख रहे हैं और आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई बैठक में हमें इस वेब सीरीज के कुछ तथ्यों से जुड़ी कई सारी शिकायतों और आपत्तियों के बारे में पता चला, जो इसके कंटेंट के बारे में हैं। हमें पता चला कि वेब सीरीज की कुछ चीजों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

बयान में आगे लिखा, वेब सीरीज 'तांडव' पूरी तरह एक काल्पनिक कहानी है और इसका किसी भी व्यक्ति या घटना से जुडऩा महज एक संयोग है। इस वेब सीरीज की कास्ट या क्रू का किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति, जाति, समाज, धर्म या धार्मिक विचारों, किसी संस्था संस्थान, किसी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है। इस शो की पूरी कास्ट और क्रू जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अनजाने की उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news