कारोबार

नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में लुभा रहे हैं जयपुरी बेडशीट व कलरफुल कारपेट
19-Jan-2021 2:30 PM
नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में लुभा रहे हैं जयपुरी बेडशीट व कलरफुल कारपेट

रायपुर, 19 जनवरी। आकाशवाणी के सामने स्थित गॉस मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित नेशनल हेण्डलूम एक्सपो में विभिन्न राज्यों के पारंपरिक कपड़े लोगों को लुभा रहे हैं। यहां 70 हजार से अधिक वस्तुओं और 27 राज्यों के शिल्पकारों की आकर्षक रेंज की वस्तुएं प्रदर्शित की गई है। जिसमें घर सजाने के लिए एक से बढक़र एक सामान जैसे शो-पीस, फ र्निचर, होम एप्लायंसेस और टेराकोटा के एक से बढक़र एक आईटम उपलब्ध है। प्रदर्शनी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक्जीबिशन के आयोजक अमोल ढोबळे ने बताया कि शुरुआती दिनों की अपेक्षा वर्तमान में रिस्पांस बढ़ा है। लोगों को जम्मू कश्मीर के ऊनी कोट व जयपुरी रजाई काफी पसंद आ रही है, जिनकी कीमत एक हजार से शुरु है।

एक्सपो में बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम जोन भी बनाया गया है। स्टॉल में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, इस कारण भी इन दिनों अधिक लोग पहुंच रहे हैं।कपड़ों के स्टॉल में पारंपरिक साडिय़ों के साथ बेडशीट, कंबल, शॉल व स्वेटर की खरीदारी हो रही है। हाथ से किये आकर्षक डिजाइन व आकृति के कपड़ों की बिक्री बढ़ी है।

आयोजन में हाथों का हुनर साफ दिखाई देता है। कश्मीर के स्टॉल में गर्म कपड़े व महिलाओं के पर्स भी काफी आकर्षक हैं। साडिय़ों में लोग अधिकतर बनारस, मेरठ व कलकत्ता की पारंपरिक साडिय़ां खरीद रहे हैं। इसमें वेरायटी कीमत अनुसार है। हैण्डमेड साडिय़ों की काफी डिमांड है। इसके अलावा लकड़ी से बनी घडिय़ां, पेंटिंग, खिलौने, मूर्तियां, लैम्प व टेबल आकर्षण का केन्द्र है। राजस्थान के स्टॉल में विभिन्न प्रकार के पापड़, अनारदाना, इमली व ऑवला की चटपटी गोली भी काफी बिक रही है। प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news