मनोरंजन

तांडव के बाद अब वेब सीरीज मिर्जापुर को लेकर विवाद, जानें क्यों उत्तर प्रदेश में दर्ज हुआ केस
19-Jan-2021 4:40 PM
तांडव के बाद अब वेब सीरीज मिर्जापुर को लेकर विवाद, जानें क्यों उत्तर प्रदेश में दर्ज हुआ केस

-सुमित गर्ग

मिर्जापुर. वेब सीरीज तांडव को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब अमेजन प्राइम की फेमस सीरीज मिर्जापुर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. आरोप लगाए जा रहे थे कि सीरीज के जरिेए मिर्जापुर (Mirzapur Web Series) की छवि को बदनाम करने की कोशिश की गई. जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश बढ़ गया. ये भी आरोप लगाया गया कि एक युवक को इसलिए दूसरे राज्य में नौकरी नहीं मिली क्योंकि वो मिर्जापुर का रहने वाला था. लोगों का आरोप है कि वेब सीरीज मिर्जापुर से उनकी धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है और समाज में वैमनस्य  फैला रहा है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं व मान्यताएं काफी आहत हुई हैं. शिकायत पर पुलिस ने देहात कोतवाली थाने में अमेजन प्राइम और मिर्जापुर वेब सीरीज  फिल्म के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने  जिन 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें मिर्जापुर वेब सीरीज से जुड़े रितेश साधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोडलिया और अमेजन प्राइम सामिल है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह का कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कंपनी अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई मिर्जापुर वेब सीरीज के बारे में शिकायत की गई कि प्लेटफार्म पर प्रदर्शित  मिर्जापुर वेब सीरीज उनके धार्मिक सामाजिक एवं क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है. सामाजिक वेमन्यस फैला रहा है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. गाली गलौज और नाजायज संबंधों को भी दिखाया गया है. तहरीर के आधार पर सीरीज के प्रड्यूसर ओ तथा ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन के खिलाफ अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वेब सीरीज तांडव पर अखाड़ा परिषद ने जताया एतराज

साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने वेब सीरीज तांडव  में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाए जाने पर कड़ा एतराज जताया है. मंगलवार को वीडियो जारी करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि वेब सीरीज जरिए जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति पर रोका जाना बेहद जरूरी है. इसके लिए संत समाज को जो कुछ भी करना पड़ेगा वो पीछे नहीं हटेगा.

महंत नरेंद्र गिरी ने तत्काल इस वेब सीरीज पर बैन लगाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज होने और सीएम योगी के कड़ी कार्रवाई के बाद तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर ने माफी मांगी है. महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि वेब सीरीज के डायरेक्टर और कलाकार लिखित माफीनामा संबंधित अधिकारी को सौंपे. उसके बाद संत समाज आगे की कार्रवाई पर विचार करेगा.
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news