अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 4 लाख तक पहुंची
20-Jan-2021 9:52 AM
अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 4 लाख तक पहुंची

Screenshots from Worldometer

न्यूयॉर्क, 20 जनवरी | अमेरिका में कोरोनावायरस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 400,000 तक पहुंच गई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इसका खुलासा किया है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां संक्रमित मरीजों की संख्या जहां दो करोड़ के पार पहुंच गई हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 400,022 तक पहुंच गया है।

सीएसएसई के आंकड़ों से पता चला है कि न्यूयॉर्क में अब तक 41,350 मौतों की पुष्टि हुई है, जो कि पूरे अमेरिका भर में सर्वाधिक है। कैलिफोर्निया इस मामले में 33,763 मौतों के साथ दूसरे पायदान पर है। इसके बाद टेक्सस और फ्लोरिडा 32,729 और 24,274 मौतों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर है।

जिन राज्यों में 12,000 से अधिक मौतें हुई हैं, उनमें जर्सी, इलिनॉयस, पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, मैसाचुसेट्स और जॉर्जिया शामिल हैं।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news