राष्ट्रीय

यूपी : फिरौती के लिए डॉक्टर के बेटे का अपहरण
20-Jan-2021 12:00 PM
यूपी : फिरौती के लिए डॉक्टर के बेटे का अपहरण

गोंडा (उप्र), 20 जनवरी| उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के 21 साल के बेटे का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने 22 जनवरी तक 70 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। पैसे नहीं मिलने पर हत्या की धमकी दी है।

गोंडा के पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के मुताबिक, गौरव हलधर गोंडा के हरिपुर इलाके में एक निजी कॉलेज से बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिकल एंड सर्जरी (बीएएमएस) कर रहा है और कैंपस हॉस्टल में रह रहा था, जब उसका अपहरण कर लिया गया।

अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है, जबकि कॉलेज के पास लगे सीसीटीवी को पुलिस स्कैन कर रही है।

गौरव के पिता निखिल हलधर बहराइच में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं।

हलधर ने अपनी एफआईआर में कहा कि उन्होंने आखिरी बार अपने बेटे से सोमवार दोपहर को बात की थी।

मंगलवार सुबह, हलधर ने सोचा कि गौरव कॉलेज परिसर में कक्षाओं में भाग लेगा। हालांकि, मंगलवार शाम को, हल्दर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसने अपने बेटे को रिहा करने के लिए 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

लड़के के पिता ने मंगलवार शाम पुलिस को फिरौती के बारे में सूचना दी।

इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि गौरव के आखिरी मोबाइल फोन की लोकेशन सोमवार शाम को लखनऊ रोड पर थी। तब से उसका फोन स्विच ऑफ है।

उसके एक सहपाठी ने कहा कि गौरव सोमवार दोपहर को कैंपस से निकला था। उसके पास किसी लड़की का फोन आया था।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news