अंतरराष्ट्रीय

बाइडेन ने जगदेसन को यूएसआईडीएफसी प्रमुख के रूप में नियुक्त किया
21-Jan-2021 1:03 PM
बाइडेन ने जगदेसन को यूएसआईडीएफसी प्रमुख के रूप में नियुक्त किया

अरुल लुईस 

न्यूयॉर्क, 21 जनवरी  राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉपोर्रेशन (यूएसआईडीएफसी) के कार्यकारी प्रमुख के रूप में देव जगदेसन को नियुक्त किया है। यह जानकारी व्हाइट हाउस द्वारा की गई घोषणा से मिली।

गौरतलब है कि बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल खत्म हो गया, जिसके बाद प्रमुख पदों पर नियुक्त सभी वरिष्ठ राजनीतिक कर्मचारी अपने पद से हट चुके हैं, ऐसे में बाइडन ने अंतरिम नियुक्तियों को अपने उम्मीदवारों की सीनेट की मंजूरी के लिए लंबित कर दिया। इनमें से अधिकांश राजनीतिक नियुक्ति के बजाय करियर कर्मचारी हैं।

बाइडेन द्वारा नियुक्त अन्य लोगों में माइक पोम्पिओ के स्थान पर विदेश सेवा संस्थान के निदेशक डेन स्मिथ, डिप्टी डिफेंस सेक्रेटरी डेविड नोरक्विस्ट को क्रिस्टोफर मिलर की जगह, सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के उप-निदेशक डेविड कोहेन को जीना हास्पेल के स्थान पर रखा गया है।

जगदेसन, जो यूएसआईडीएफसी के उप महाप्रबंधक हैं, डेविड बोहलर के स्थान पर कार्यकारी सीईओ होंगे।  (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news