कारोबार

अविनाश ट्विनसिटी में सिगंलैक्स लांच शीघ्र, रायपुर-भिलाई के मध्य सर्वसुविधायुक्त बहुआयामी रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट
22-Jan-2021 2:04 PM
अविनाश ट्विनसिटी में सिगंलैक्स लांच शीघ्र, रायपुर-भिलाई के मध्य सर्वसुविधायुक्त बहुआयामी रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट

रायपुर, 22 जनवरी। अविनाश ग्रुप के प्रबंध  संचालक  आनंद सिंघानिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सबसे विस्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप अपने मेगा टाउनशिप प्रोजेक्ट अविनाश ट्विनसिटी का यह प्रोजेक्ट  रायपुर भिलाई के मध्य, कुम्हारी मे टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे 53 से लगी हुई है। अविनाश ट्विनसिटी में सिगंलैक्स (स्वतंत्र मकान)शीघ्र लॉच किया जा रहा है।

श्री सिंघानिया ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अपने आप मे विशेष है  रायपुर और भिलाई के मध्य स्थित इस प्रोजेक्ट मे रहने वालो को जहां एक तरफ रायपुर शहर की फास्ट लाइफटाइल की सुविधा मिलेगी तो वही दूसरी ओर एजुकेशन हब भिलाई के भी नजदीक है।  यहां रहने वाले वर्किंग प्रोफेसनल, बिसनेस मैन, अर्धशासकीय सेवा करने वालों को जहां रायपुर और नया रायपुर जाने मे सुविधा होगी तो वहीं बच्चों की पढ़ाई के लिए भिलाई में स्थित प्रतिष्ठित संस्थान जैसे आईआईटी, इंजीनियरिंग कालेज और स्कूल मौजूद है। नेशनल हाईवे और ट्रेन कनेक्टिविटी से  जुड़ा हुआ ये प्रोजेक्ट प्रस्तावित मेट्रो के पास ही है। प्रदेश शासन की ओर से प्रस्तावित खारुन रिवर फ्रंट परियोजना का  भी लाभ यहां निवास कर रहे रहवासियों को मिलेगा।

श्री सिंघानिया ने बताया कि प्रोजेक्ट से करीबी, रायपुर रेलवे स्टेशन की दुरी जहा मात्र 11 किलोमीटर है तो वही विश्वस्तर की सुविधा वाला एम्स हॉस्पिटल 5 किलोमीटर की दुरी पर है. इस प्रोजेक्ट से एक तरफ रायपुर एअरपोर्ट और दूसरी ओर भिलाई इस्पात सयंत्र तक की दुरी मात्र 30 मिनट मे तय की जा सकती है  अविनाश ट्विनसिटी प्रोजेक्ट के लोकेशन से मात्र सिर्फ  कुछ ही मिनटों मे स्कूल, कालेज, सुपरमार्केट , फनपार्क जाया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news