अंतरराष्ट्रीय

चीन : सोने की खदान में 2 हफ्तों से फंसे 11 मजदूर बचाए गए
24-Jan-2021 6:18 PM
चीन : सोने की खदान में 2 हफ्तों से फंसे 11 मजदूर बचाए गए

बीजिग, 24 जनवरी | चीन के शेडोंग प्रांत में एक सोने की खदान में विस्फोट के बाद दो सप्ताह तक अंदर फंसे रहे 11 मजदूरों को रविवार को बचा लिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बचावकर्मियों ने और दो मजदूर को बाहर निकाला। अब तक 11 मजदूरों को बचाया गया है।

रविवार तड़के खदान से पहले निकाले गए मजदूर की कमजोर हालत देखकर उसे अस्पताल ले जाया गया।

इस समय बचाव कार्य में 633 लोग लगे हुए हैं और वहां 407 उपकरण लगाए गए हैं।

यंताई शहर में 10 जनवरी को किक्सिया स्थित खदान में विस्फोट होने से लगभग 600 मीटर जमीन धंस गई, जिससे लगभग 600 मजदूर अंदर फंस गए।

बचावकर्मी केवल 10 खनिकों के साथ संपर्क स्थापित करने में कामयाब रहे, जो अच्छी शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्थिति में थे।

माना जाता है कि एक मजदूर की मौत हो गई है।

दिसंबर 2020 में, कोयले की खान में कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव के बाद 23 खनिकों की मौत हो गई थी।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news