खेल

भरेली में अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू
24-Jan-2021 6:46 PM
भरेली में अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू

छत्तीसगढ़ संवाददाता

बोड़ला, 24 जनवरी। वॉलीबॉल खेल के लिए प्रसिद्ध विकासखंड मुख्यालय के ग्राम भरेली में अंतरराज्यीय पुरुष वर्ग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार 23 जनवरी को किया गया । इस प्रतियोगिता में जिले ,ब्लाक  व अन्य जिलों की टीम सहित दूसरे राज्यों की टीमें भी भाग ले रही हैं ।

प्रतियोगिता के आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए आयोजक नवीन क्लब भरेली के सदस्य उमेश चंद्रवंशी ने बताया कि  विगत 25 से 30 वर्षों से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का  ग्रामवासियों द्वाराआयोजन किया जा रहा है। परंपरागत रूप से प्रतिवर्ष प्रतियोगिता के आयोजन में जिले व जिले के बाहर तथा अन्य राज्यों की टीमें भी प्रतियोगिता में भाग लेती है इस बार भी जिले में जिले से बाहर व अन्य राज्यों  की टीमें प्रतियोगिता में शामिल हो रही हैं।

मध्यप्रदेश की भी टीमें ले रही हैं भाग

ग्राम भरेली में आयोजित दो दिवसीय पुरुष वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिले एवं राज्य के अन्य जिलों की टीमों के अलावा मध्यप्रदेश की टीमें भी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं। इनमें मध्यप्रदेश के उमारवाड़ा, कानीवाड़ा, टेढ़ही सहित राजनांदगांव दुर्ग एवं कोरबा  जिले से कवर्धा, पंडरियास सुकली, लोरमी, कारिमाटी,  लोहझरी, अँधियारखोर, कुमही, संडी की टीमें भाग ले रही हैं फाइनल मैच आज  रविवार को होगा जिसे देखने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच कर खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करेंगे।

विजेता टीमों  को आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कार

 बरेली में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आई आयोजक नवीन क्लब के सदस्यों के द्वारा एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा प्रथम पुरस्कार के रुप में 10000 द्वितीय पुरस्कार  6000 व तृतीय पुरस्कार में 3000 चुतुर्थ पुरुस्कार में 2000 की राशि ट्रॉफी सहित  दी जा रही है। वहीं सहयोगियों  गुड़ उद्योग संघ भरेली, कैलाश चन्द्रवँशी, सुखी राम चन्द्रवँशी, उमेश चंद्रवंशी शिक्षक रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा, गणेश चंद्रवंशी पांडा तराई जेईई ,दुष्यंत चंद्रवंशी, रघुनाथ चंद्रवंशी ,नरेश चंद्रवंशी द्वारा क्रमश: बेस्ट शूटर, बेस्ट सेंटर, वेस्ट ब्लॉक, बेस्ट सर्विसर बेस्ट लीफ़टर बेस्ट बैक अटैक को व्यक्तिगत पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

वहीं जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष बलदाऊ चंद्रवंशी पूर्व सरपंच नरेश चंद्रवंशी एवं वर्तमान सरपंच भगेला धुर्वे द्वारा भी प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news