अंतरराष्ट्रीय

स्पेसएक्स राइडशेयरिंग मिशन ने रिकॉर्ड 143 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया
25-Jan-2021 1:19 PM
स्पेसएक्स राइडशेयरिंग मिशन ने रिकॉर्ड 143 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया

सैन फ्रांसिस्को, 25 जनवरी | एलन मस्क द्वारा संचालित स्पेसएक्स ने 143 छोटे उपग्रहों के साथ अपने नए राइड शेयर मिशन को लॉन्च कर दिया है। यह स्पेस पर एक सिंगल रॉकेट के लिए एक नया रिकॉर्ड है। फ्लोरिडा में स्थित केप कैनेवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से रविवार को ट्रांसपोर्टर-1 मिशन के नाम से दो स्तरीय फाल्कन रॉकेट को उड़ाया गया।

स्पेसएक्स ने अपने एक ट्वीट में कहा है, "फॉल्कन 9 ने ऑर्बिट में 143 स्पेसक्रॉफ्ट को लॉन्च किया है। किसी सिंगल मिशन में लॉन्च किया गया यह सबसे बड़ा प्रक्षेपण है, जो कि स्पेसएक्स के पहले स्मॉटसैट राइडशेयर प्रोग्राम मिशन को समर्पित रहा।"

स्पेसएक्स के मुताबिक, यह राइडशेयर प्रोग्राम छोटे सैटेलाइट कंपनियों के लिए स्पेस तक पहुंचने की सुविधा को कम लागत में उपलब्ध कराता है, जिसमें किसी 200 किलोग्राम के सैटेलाइट के लिए लागत की शुरुआत दस लाख डॉलर से होती है।

स्पेसएक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट से शू बॉक्स साइज के क्यूबसैट (एक छोटा उपग्रह) को 326 मील की ऊंचाई पर ध्रुवीय कक्ष में भेजा गया। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news