मनोरंजन

'ह्यूमन' मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट : विपुल शाह
25-Jan-2021 4:16 PM
'ह्यूमन' मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट : विपुल शाह

मुंबई, 25 जनवरी | फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने एक नए मेडिकल थ्रिलर शो 'ह्यूमन' के साथ वेब स्पेस में अपना पहला कदम रखा है। उनका कहना है कि यह शो कोविड के बारे में नहीं है, बल्कि इसमें दुनिया भर में दशकों से चले आ रहे मेडिकल ट्रायल्स को हाईलाइट किया गया है। शो में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी हैं, जो कि विपुल शाह व मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित है। शाह कहते हैं, "इस प्रोजेक्ट पर लगभग साढ़े तीन साल से काम चल रहा था और उस वक्त हमें वायरस व वैक्सीन के बारे में पता नहीं था। हमें लिखने में लंबा समय लगा, क्योंकि हमने ह्यूमन ट्रायल्स की प्रक्रिया को सरल बनाने की कोशिश की है, ताकि दर्शक इसे समझ सकें। आज, हर कोई इस बात से वाकिफ है कि ड्रग ट्रायल का मतलब क्या है।"

यदि किसी को यह लग रहा है कि शो कोरोनावायरस महामारी के बैकड्रॉप और वैक्सीन खोजने के सफर पर आधारित है, तो इस पर विपुल ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह आज के समय में स्थापित नहीं है। उन्होंने बताया, "यह कोरोनोवायरस के बारे में नहीं है, लेकिन मेडिकल ट्रायल्स के बारे में है, जो दुनिया में दशकों से चल रहे हैं। यह एक ऐसे विषय पर है, जो मानवता के लिए बहुत बड़ा है और ड्रग ट्रायल कोई आज की बात नहीं है। यह समाज के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है।"

थिएटर बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले विपुल ने साल 2002 में एक निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत थ्रिलर फिल्म 'आंखें' के साथ की थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन और परेश रावल थे। तब से वह पारिवारिक ड्रामा और रोमांटिक-कॉमेडी शैली की कई फिल्में बना चुके हैं और 'ह्यूमन' के साथ वह थ्रिलर स्पेस में अपनी वापसी करने जा रहे हैं।

वह आगे कहते हैं, "यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। मैं इस तरह का काम थिएटर में करता था और 'ह्यूमन' के साथ मैं फिर से पुरानी जड़ों से जुड़ पाया हूं। यह वेब स्पेस पर मेरा पहला काम है और यह मेरे हिंदी फिल्म करियर के 20 वर्षों में किये गए काम से बिल्कुल अलग है।"

इस शो की शूटिंग 21 जनवरी से मुंबई में शुरू हो गयी है और इसे एक ही महीने के भीतर खत्म कर दिए जाने की तैयारी जोरों पर है। शो के लिए कई लेखकों में से एक रहे मोजेज सिंह यहां विपुल के साथ सह-निर्देशक की भी भूमिका निभा रहे हैं, जिसका निर्माण प्रोडक्शन सनशाइन द्वारा किया जा रहा है। शो का डिजिटल प्रीमियर जल्द ही किया जाएगा। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news