राष्ट्रीय

गुजरात में 92,122 लोगों को वैक्सीन लगी, संक्रमित 2 लाख 59 हजार
26-Jan-2021 6:01 AM
गुजरात में 92,122 लोगों को वैक्सीन लगी, संक्रमित 2 लाख 59 हजार

 गांधीनगर, 26 जनवरी | गुजरात में अब तक कुल 92,122 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है, जिसमें सोमवार को 13,803 लोगों को दी गई खुराक भी शामिल है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोनावायरस के 390 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस के कुल 2,59,487 मामले हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अभी तक कुल 4,379 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 13,803 फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं ने सोमवार को 213 वैक्सीन केंद्रों पर वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की।

सोमवार को दर्ज किए गए नए कोविड मामलों में अहमदाबाद में 94 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा हालिया कोरोना मामलों में सूरत (85), वडोदरा (84), राजकोट (45), पंचमहल (9), कच्छ और गांधीनगर (8 प्रत्येक), नर्मदा (7), डांग्स (6), जूनागढ़, दाहोद और गिर-सोमनाथ (5 प्रत्येक), जामनगर, भरुच और मोरबी (4 प्रत्येक), भावनगर और खेड़ा (3 प्रत्येक), अमरेली, आनंद और वलसाड (2 प्रत्येक), और अरावली, बनासकांठा, सुरेंद्रनगर, महिसागर और पोरबंदर (1 प्रत्येक) जिला शामिल है।

गुजरात में 578 मामले प्रतिदिन के औसत से जनवरी में 14,449 कोविड-19 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news