राष्ट्रीय

कांग्रेस को तमिलनाडु में द्रमुक की साझेदारी में जीत की उम्मीद
26-Jan-2021 6:33 AM
कांग्रेस को तमिलनाडु में द्रमुक की साझेदारी में जीत की उम्मीद

नई दिल्ली, 26 जनवरी | कांग्रेस तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जीत की उम्मीद कर रही है, जहां वह द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरेगी। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी तमिलनाडु पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और वह 10 दिनों में दो बार दक्षिणी राज्य की यात्रा कर चुके हैं और फरवरी में फिर से राज्य का दौरा करने की उम्मीद है। राहुल गांधी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) पर लगातार हमलावर हैं। अपने एक भाषण में कांग्रेस नेता ने कहा, प्रधानमंत्री एक भाषा, एक संस्कृति और एक राष्ट्र कहते हैं। क्या तमिल भारतीय भाषा नहीं है? क्या तमिल इतिहास भारतीय इतिहास नहीं है?

भाजपा पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने अपने एक अन्य भाषण में कहा, आपके साथ यहां रहना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। जब भी मैं तमिलनाडु आता हूं, तो मैं आपके उत्साह और आपके जीवन जीने के तरीके से प्रभावित होता हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक गैर-भाजपा शासित राज्य में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर हमला करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा, ईडी और सीबीआई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की जांच क्यों नहीं कर रहे हैं? मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को इसके बदले क्या दिया? यह प्रमुख सवाल है।

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी का तमिलनाडु सरकार पर रिमोट कंट्रोल है, लेकिन राज्य के लोग बैटरी को अपने रिमोट कंट्रोल से निकालकर फेंक देंगे।

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस तमिलनाडु चुनाव पर नजर बनाए हुए है, क्योंकि इसे पूरी उम्मीद है कि द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन चुनावों में अपना परचम लहराएगा।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news