अंतरराष्ट्रीय

चीन में 2020 में बंद की गईं 18,489 अवैध वेबसाइट
30-Jan-2021 7:05 PM
चीन में 2020 में बंद की गईं 18,489 अवैध वेबसाइट

बिजिंग, 30 जनवरी | चीन ने साल 2020 में 18,489 अवैध वेबसाइटों को बंद कर दिया, और 4,551 अन्य लोगों को चेतावनी नोटिस जारी किया है। चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) ने शनिवार को यह खुलासा किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसी के हवाले से बताया कि कुछ वेबसाइटें ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की आड़ में ऑनलाइन गेम को बढ़ावा या डेटिंग की जानकारी देने लगी थीं। इसलिए बंद कर दी गईं, जबकि अन्य को अवैध सामग्री फैलाने के लिए दंडित किया गया।

साल 2020 में साइबरस्पेस प्रशासन विभागों ने अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने, समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालने और किशोरियों के लिए हानिकारक जानकारी से युक्त प्लेटफार्मो के साइबरस्पेस को शुद्ध करने के लिए कई अभियान चलाए।

सीएसी अवैध वेबसाइटों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से निपटने के लिए प्रांतीय स्तर के साइबरस्पेस प्रशासन विभागों को निर्देशित किया गया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news