अंतरराष्ट्रीय

सोमालिया : राजधानी मोगादीशू में कार बम धमाका, 5 की मौत
01-Feb-2021 12:53 PM
सोमालिया : राजधानी मोगादीशू में कार बम धमाका, 5 की मौत

मोगादीशू, 1 फरवरी | सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में एक कार बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह धमाका रविवार शाम 5 बजे आदेन अद्दे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास एक सुरक्षा चौकी के समीप स्थित अफरीक होटल के नजदीक हुआ। इस होटल में सरकारी अधिकारी भी आते रहते हैं।

इस कार में विस्फोटक लदा हुआ था। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यह विस्फोट आतंकी संगठन अल-शबाब ने किया है। उन्होंने कहा, इस हमले में पांच लोगों के मारे जाने की मैं पुष्टि कर सकता हूं। विस्तृत जानकारी बाद में दूंगा।

अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि इस होटल में आने वाले सरकारी अधिकारी उनके निशाने पर थे। अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि इस हमले में पूर्व रक्षा मंत्री बाल-बाल बच गए और होटल के अंदर लोगों को भी बचा लिया गया है।

गौरतलब है कि सोमालिया में 8 फरवरी को राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news