कारोबार

ग्लोबल स्टूडेंट आंत्रप्रोन्योर अवार्ड्स विजेता, आशीष को एक लाख पुरस्कार
17-Feb-2021 1:19 PM
ग्लोबल स्टूडेंट आंत्रप्रोन्योर अवार्ड्स विजेता, आशीष को एक लाख पुरस्कार

रायपुर, 17 फरवरी। वैश्विक स्तर पर व्यावसायिक लीडर्स की अग्रणी पियर नेटवर्क, ईओ के रायपुर चेप्टर ने ग्लोबल स्टूडेंट आंत्रप्रोन्योर (जीएसईए) अवाड्र्स वर्ष 2020-2021 के विनर और रनर अप के नाम घोषित कर दिए हैं। इसके लिए प्रदेश भर से छह फायनलिस्ट सलेक्ट हुए, जिन्होंने अपना प्रेजेंटेशन होटल मेरियट में 26 जनवरी को आयोजित सेरेमनी में प्रस्तुत किया। अवाड्र्स विनर आशीष शर्मा (केलीदाद हेल्थकेयर लिमिटेड) को एक लाख रूपए का पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं रनर अप अपूर्व एस डे (द इंपीरियल लुब्रीकेंट्स) को 50 हजार का पुरस्कार मिला। फाइनलिस्ट को इस माह होने वाले नेशनल क्वालिफायर में जाने का अवसर भी मिल गया। ग्लोबल फाइनल मई में होगा।

जीएसईए विश्व का अग्रणी अवार्ड प्रोग्राम है जो उन छात्रों के लिए है जो कि कॉलेज या यूनिवर्सिटी अटेंड करने के साथ-साथ अपने व्यववसाय के मालिक हैं या संचालित कर रहे हैं। ईओ का जीएसईए कार्यक्रम छात्रों को अपने साथी उद्यमियों के साथ,प्रतिस्पर्धा के जजेस जो कि प्रसिद्ध व्यवसायी होते हैं,से सीखने और उनके साथ एक दीर्घावधि संबंध विकसित करने का अवसर प्रदान करता हैं। पूर्व में भी इस स्पर्धा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने समय के साथ अपने  व्यापार को खड़ा किया जिसके फलस्वरूप लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ बल्कि सैकड़ों लोगों के लिए रोजगार का सृजन भी हुआ है। 

जीएसईए ना सिर्फ विश्व के उभरते हुए स्टूडेंट आंत्रप्रोन्योर्स को अपने समकक्षों और मार्गदर्शकों से जोड़ता है बल्कि उन्हे प्रतिस्पर्धा के माध्यम से सीखने और बढऩे का अवसर प्रदान करता है। इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए आवेदक न सिर्फ कालेज या यूनिवर्सिटी  का छात्र होना चाहिए बल्कि उसके ऊपर ऐसे व्यवसाय की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए जो कम से कम लगातार 6 माह से अस्तित्व में हो। पिछले दिनों हुए अवाड्र्स सेरेमनी में प्रसिद्ध आंत्रप्रोन्योर जजेस प्रशांत धाड़ीवाल,पंकज सारडा,चित्रेश शर्मा और डा.राजीव राय शामिल थे।

फाइनल राउंड में पहुंचे सभी क्वॉलिफायर काफी अनुभवी और हूनरमंद थे इसलिए जजेस को भी जजमेंट करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। आखिरकार इनमें से आशीष शर्मा को विनर चुन लिया गया। विनर्स को एक लाख रूपए का पुरस्कार मिला और अब उन्हें  नेशनल में शामिल होने का अवसर भी मिल गया है। जहां वे नगद पुरस्कार व विभिन्न बिजनेस प्रोड्कट और सर्विसेज, जिसमें वेब सर्विसेज, पीआर, कंस्लटिंग के साथ और भी बहुत कुछ शामिल है जीत सकते हैं। यहां के विनर्स को वैश्विक स्तर पर मई में होने वाले फिनाले में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news