कारोबार

7 दिवसीय स्वदेशी मेला 26 से
19-Feb-2021 3:54 PM
  7 दिवसीय स्वदेशी मेला 26 से

रायपुर, 19 फरवरी। भारतीय विपणन विकास केंद्र के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि प्रतिवर्ष नियमित रूप से आयोजित होने वाला राजधानी वासियों का बहुप्रतीक्षित स्वदेशी मेला आगामी 26 फरवरी से साइंस कॉलेज मैदान प्रारंभ हो रहा है। आयोजन की तैयारियों के पहले चरण में मेला स्थल का गुरुवार को भूमिपूजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्री चाकी ने बताया कि जन-जन में स्वदेशी की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) द्वारा प्रदेश के नगरों में स्वदेशी मेले का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 27वां मेला प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित होगा है। विगत कई वर्षों से स्वदेशी मेला बीटीआई मैदान शंकर नगर में आयोजित होता रहा था परंतु इस बार साइंस कॉलेज मैदान में यह आयोजन संपन्न होगा।

श्री चाकी ने बताया कि मेला में कश्मीर,पंजाब,हिमाचल,उत्तर प्रदेश,तमिलनाडु,आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित देश के लगभग 20 राज्यों के व्यापारी अपना स्टॉल लगाएंगे तथा स्वदेश में निर्मित वस्तुओं की बिक्री करेंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। इस दौरान कोरोना संकट को देखते हुए आयोजन में सावधानियां भी बरती जाएंगी। मेला में मास्क लगाकर ही प्रवेश किया जा सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news