कारोबार

राउंड टेबल ने आदर्श स्कूल में बनवाए चार कक्ष, 300 नए विद्यार्थी कर पाएंगे सपने पूरे-अग्रवाल
20-Feb-2021 3:33 PM
राउंड टेबल ने आदर्श स्कूल में बनवाए चार कक्ष, 300 नए विद्यार्थी कर पाएंगे सपने पूरे-अग्रवाल

रायपुर, 20 फरवरी। रायपुर राउंड टेबल 169 और रायपुर लेडिस सर्कल 90 ने संयुक्त तत्वावधान में दुर्ग जिले के पाटन में आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला में चार कक्षाएं बनवाई और उद्घाटन किया। लेडिस सर्कल 90 की अध्यक्षा अंकिता अग्रवाल ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया और लेडिस सर्कल इंडिया का लक्ष्य एनलाईटेन टू एजुकेट है जिसका मतलब है-शिक्षा के माध्यम से सभी का उत्थान करें और सशक्त बनाएं। आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला को अतिरिक्त कक्षाओं की आवश्यकता थी और राउंड टेबल ने इस जरूरत को पूरा करते हुए चार कक्षाएं बनवाई। इससे 3 सौ नए विद्यार्थी यहां शिक्षा अर्जन करके अपने सपनों को पूरा करने के काबिल बन सकेंगे। जब पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news