कारोबार

चेम्बर चुनाव में जीत पक्की-दुग्गड़, जय व्यापार पैनल
20-Feb-2021 3:41 PM
चेम्बर चुनाव में जीत पक्की-दुग्गड़, जय व्यापार पैनल

रायपुर, 20 फरवरी। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्र, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के तहत जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। पैनल के रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बिलासपुर के उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किये। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आए जय व्यापार पैनल के सदस्यगण उपस्थित रहे। 

पैनल के चुनाव संचालक मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलों से उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के 19 प्रत्याशियों ने मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र जमा किये। सभी प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है और व्यापारी साथियों का हम सभी को पूरा समर्थन मिल रहा है। 

श्री दुग्गड़ ने बताया कि रायपुर से अमृत पटेल, कन्हैया गुप्ता, नरेंद्र हरचंदनी, महेश दरयानी, प्रशांत गुप्ता, मनोज जैन, राजेन्द्र खटवानी, राकेश वाधवानी, नीलेश मूंदड़ा, दिनेश पटेल, शंकर बजाज, जितेंद्र गोलछा, श्रीनिवास रेड्डी एवं भिलाई से महेश बंसल और मनोज बक्त्यानी ने अपना नामांकन दाखिल किये। दुर्ग जिले से प्रकाश सांखला एवं दर्शनलाल ठाकवानी सहित बिलासपुर से नवदीप सिंह अरोरा एवं अनिल वाधवानी ने अपने नामांकन दाखिल किये। 

श्री दुग्गड़ ने बताया कि चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल की सारी तैयारियां हो चुकी है। पैनल इस बार व्यापारी हित में अपने प्रत्याशियों और अन्य व्यापारी सदस्यों द्वारा किये गये कार्यों को लेकर चुनाव मैदान में खड़ा है। हमें प्रदेशभर में सभी व्यापारी साथियों का पूरा समर्थन मिल रहा है और सभी व्यापारी साथी एक स्वर में इस बार- जय व्यापार का नारा दे रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news