कारोबार

माइंडसेट, परफॉरमेंस, पर्पस एंड पैशन पर पाईटेक में बेवीनार
20-Feb-2021 3:42 PM
माइंडसेट, परफॉरमेंस, पर्पस एंड पैशन पर पाईटेक में बेवीनार

रायपुर, 20 फरवरी। प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की असिस्टेंड रजिस्ट्रार कोपल दुबे ने बताया कि द सीक्रेट तो हैक योर माइंडसेट, परफॉरमेंस, पर्पस एंड पैशन (सीरीज-1) थीम के साथ एक वेबीनर का आयोजन किया गया। संस्था की सीईओ मौलश्री दुबे ने बताया कि कैसे छात्रों को अपने जीवन में परफॉरमेंस, पर्पस एंड पैशन के लिए लाइव स्टोरीज सुनने की जरुरत है। इस सम्बन्ध में विस्तार रूप से जानकारी बढ़ाने  के लिए मुख्य स्पीकर श्रुति यादव, शूटिंग की  अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं डॉ. अस्मिता बेहेरा, स्टेट कंसलटेंट ब्लड सेल, छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी अपने विचार प्रकट किए। 

श्रुति यादव ने बताया कि कैसे उन्होंने शूटिंग में अपना करीयर बनाया और छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी बनी जिनका भारतीय टीम 10 मीटर एयर पिस्तौल शूटिंग स्पोर्ट्स में चयन हुआ। उन्होंने बताया की बचपन में उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल में बहुत रूचि थी पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिलेक्शन होने के समय तबियत खराब होने के कारण चयन नहीं हो पाया पर इससे निराश न होते हुए भी उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से शूटिंग में दिलचस्पी बढ़ाई और उसे देखकर उन्होंने सीखा। शूटिंग टीम में चयन से पहले फिर एक परेशानी का सामना किया उनके आँख में इन्फेक्शन हो गया था जिसका इलाज कराकर वो फिर से मैदान में लौटी और प्रयास करते हुए शानदार सफलता हासिल कि इनके सामने सबसे बड़ी समस्या था की उनके घर पर इन्टरनेट की गति बहुत कम थी पर लगन और मेहनत दोनों के सामंजस्य से उन्होंने अपनी छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल के रूप में पहचान बनायी।

डॉ. बेहेरा ने बताया कि कैसे हम अपने परफॉरमेंस को बेहतर बना सकते हैं जिसके लिए हम छोटे छोटे गोल सेट कर सकते है और हमे ये पता करना होगा की हम खुद को दो से तिन सालो में कहाँ पाना चाहते है और हमे हमेशा शॉट और लॉन्ग टर्म टारगेट सेट कर के अपने परफॉरमेंस को जज करना चाहिए। पैशन के लिए उन्होंने गोल सेट करने की सलाह दी और उसे अचीव करने लिए दो चीज़ों पे जैसे रीडिंग और ऑर्गनआइजिंग पर फोकस करने पे जोर दिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news